Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पुलिस ने दो मामलों में बरामद किए 14 गौवंश

मैट्रो प्लस से कृष्ण आर्य की रिपोर्ट
पुन्हाना, 20 दिसम्बर: पुन्हाना व बिछोर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 14 गायों को बचाने में कामयाबी पाई है। दोनों ही मामलों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में भी कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सभी गायों को गौशाला भेज दिया गया है।
पुन्हाना पुलिस व गौ-टास्क फोर्स के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव राजपुर कुकबान में छापा मारकर नौ गायों को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गायों को गौकशी की नीयत से ले जा रहे थे।
इस मौके पर पुलिस ने आरोपी पप्पू, शहीद, शब्बीर पुत्रान कुल्लड़ निवासी राजपुर कुकबान तथा उमर व सद्दाम सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बिछौर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर पांच जिंदा गायों को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी उमर मौहम्मद पुत्र उमेद, हारून पुत्र आसू, अख्तर पुत्र अमरू निवासी नई व अरशद पुत्र समसू निवासी नहेदा के खिलाफ एच.जी.एस व जी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।



Related posts

शोधार्थियों के लिए अनुसंधान गुणवत्ता और आचार बेहद जरूरी: प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus

लूट व धांधली का अड्डा बने हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड को बर्खास्त कर चेयरमैन व सदस्यों के खिलाफ दर्ज हो FIR: सुरजेवाला

Metro Plus

गुलाब नबी आजाद ने कहा, लखन सिंगला ने अपने वजन के हिसाब से की है शानदार रैली

Metro Plus