समाज के लिए याचक बनना गर्व का विषय: राजेश रावत
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 25 दिसम्बर: क्षत्रिय सभा की वार्षिक आम सभा की बैठक महाराणा प्रताप बल्लभगढ़ में आयोजित की गई। सभा के महासचिव राजकुमार गौड़ एवं कोषाध्यक्ष रामबाबू राघव ने वित्त वर्ष 2017-18 का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। अध्यक्ष राजेश रावत ने सभा की प्रगति के बारे में सदस्यों को अवगत कराया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के लिए भिक्षु बनना गर्व की बात है और समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। सर्वविदित हो कि राजेश रावत की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप भवन का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है तथा उनकी कार्यकारिणी का कार्यकाल एक माह बाद पूरा होने वाला है। आय.-यय का ब्यौरा देने के बाद सामाजिक मर्यादा का पालन करते हुए राजेश रावत ने कार्यकारिणी भंग कर अपना त्यागपत्र संरक्षक मंडल को सौंप दिया। चुनाव समिति ने समाज के लिए किए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उनका नाम दोबारा अध्यक्ष पद के लिए आम सभा के सामने रखा, जिसे सभी सदस्यों ने एकमत खड़े होकर तालियां बजाकर अनुमोदन किया।
अध्यक्ष पद के साथ-साथ सर्वसम्मति से सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर होराम सिंह भाटी दरोगा, महासचिव राजकुमार गौड अधिवक्ता, सहसचिव राम नारायण सिंह व कोषाध्यक्ष राम बाबू राघव को चुना गया। आम सभा में विशेष रूप से संरक्षक शिवचरण सोलंकी, जगपाल सिंह, महावीर स्वामी, रत्न सिंह सूबेदार, गुरदयाल तोमर तथा बाबू रतन सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, डा० हरेन्द्र पाल सिंह राणा, श्री राम रावत, ठाकुर राजा राम पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, मनबीर भाटी, बीरेन्द्र गौड, भोली सरपंच, धर्मपाल सरपंच, प्रकाश सरपंच आदि सभा के सदस्यगण मौजूद थे।