Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को Academic Shaping लिए ISA दुबई द्वारा सम्मानित किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 दिसम्बर: लीडिंग रोल इन एकेडेमिक शेपिंग तथा पाठ्येत्तर अतिरिक्त शैक्षणिक क्रियाओं जैसे दो प्रमुख वर्गो में सराहनीय कार्योे के लिए मान्यता देते हुए प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय संस्थान इंटरनेशनल स्कूल अवाड्र्स (आईएसए) दुबई द्वारा सैक्टर-21ए स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड को स्कूल के प्रबंध निदेशक राजदीप सिंह ने 23 दिसम्बर को दुबई में आयोजित एक समारोह में प्राप्त किया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक राजदीप सिंह ने इस गौरववपूर्ण क्षण के पर कहा कि यह उनके स्कूल के लिए एक गौरव की बात है कि पिछले 35 सालों से उनका स्कूल लगातार शिक्षाविदों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहा है। साथ ही उनका यह भी कहना था कि यह काम उनके अकेले का नहीं हैं बल्कि इस सफलता के पीछे उनके स्कूल के सभी अध्यापकगणों, अभिभावकों तथा छात्रों का साथ है जिनके बलबुते पर ये स्कूल इन उचांईयों को छू रहा है। इसके लिए वे इन सभी का दिल की गहराईयों से धन्यवाद करते हैं जिनके चलते उन्हें इस कैटेगरी में ये अवार्ड मिला है।
राजदीप सिंह ने बताया कि शैक्षणिक शेपिंग में अग्रणी भूमिका में हमारे स्कूल को अपनी विशिष्ट शिक्षण पद्धति और हमारे इनोवेटिव करिकुलम के लिए एक उभरते संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो नि:संदेह हमारे प्रशिक्षित कर्मचारियों के माध्यम से निहित है। यह हमारी निकट भविष्य की योजनाओं के कारण भी है क्योंकि स्कूल ने होमटेरोनियंस को भविष्य के कार्य स्थल तैयार करने के लिए तैयार किया है। यह हमारी टीचिंग मेथडोलॉजी और स्टूडेंट लर्निंग में 21वीं सदी के कौशल सेट को पेश करने के हमारे गंभीर इरादे के माध्यम से है। इसमें क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिव थिंकिंग, सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी और मीडिया साक्षरता शामिल हैं।
राजदीप सिंह के कहे अनुसार हॉमर्टन ग्रामर स्कूल फरीदाबाद पहले से ही यूनेस्को के शैक्षणिक कार्यक्रमों का संवाहक है और अनेक अंतर्राष्ट्रीय दिवसों के आयोजनों से विद्यार्थियों को सामाजिक, जागरूक, गंभीर एवं नियंत्रित तथा सचेष्ट नागरिक के रूप में बदल रहा है। और यह आज से ही नहीं, बल्कि पिछले 35 वर्षो से निरंतर हो रहा है जिसे आईएसए दुबई ने भी अब प्रमाणित किया है।


Related posts

बिना दहेज के शादी करने की होड़ ला सकती है बड़ा बदलाव: विपुल गोयल

Metro Plus

डॉक्टर टूडे के मालिकों ने 15 मिनट के कॉर्मशियल प्रोग्राम के लिए दो दिन तक मुख्य सड़क को आवाजाही के लिए बंद किया

Metro Plus

अब हरियाणा में तंबाकू बेचने के लिए जरूरी होगा लाइसेंस……..

Metro Plus