Metro Plus News
फरीदाबाद

उद्योगपति अरुण बजाज के सौजन्य से श्रीमदभागवत महात्यम कथा शुरू हुई, आज कलश यात्रा निकली

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 दिसम्बर: बजाज परिवार के सौजन्य से सेक्टर-9 में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जा रहा है। इसमे देश के प्रसिद्ध संत श्रीमहामंडलेश्वर श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज ने शुक्रवार को पहले दिन श्रीमदभागवत महात्यम कथा सुनाई। इससे पहले सुबह के समय सेक्टर-9 के श्री राम मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सेक्टर-9 मार्किट से होकर सेक्टर-10-11 होते हुए सेक्टर-9 में कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में पहले दिन काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
कथा के आयोजक समाजसेवी और उद्योगपति अरुण बजाज ने बताया कि इस कथा का आयोजन सलोचना-पवन बजाज सहित समस्त बजाज परिवार की और से किया जा रहा है। अरुण जी ने बताया की श्रीभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 28 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक सेक्टर-9 कोठी-182-183 में हो रहा है। कथा के पहले दिन सुबह के समय कलश यात्रा निकाली गई है। वहीं दोपहर 3 बजे से संत श्री महामंडलेश्वर श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज ने शुक्रवार को पहले दिन श्रीमदभागवत महात्यम कथा सुनाकर सब का मन विभोर कर दिया। इसके अलावा कथा में श्रीमदभागवत महात्यम कथा, शुकदेव आगमन और प्ररक्षित जन्म एकदम चरित्र और शिव चरित्र एवं ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र, श्रीराम जन्म और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, भगवान कृष्ण की बाल लीला, महारास वर्णन और रुक्मणी विवाह महोत्सव, द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, गीता पाठ कथा का वर्णन होगा वही विभिन्न लीलाओं की झांकी दिखाई जाएंगी।
कथा का आयोजन रोजाना ही दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होगा। इसके बाद रोजाना ही भोजन प्रसाद का आयोजन होगा। कथा के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में समाजसेवी पवन गुप्ता, गौतम चौधरी, सुरेंद्र जग्गा, कैलाश शर्मा, राजेंद्र गोयनका, उषा किरण शर्मा सहित समस्त बजाज परिवार में सलोचना-नथमल बजाज मंजू-महेंद्र बजाज, रामकला-राजकुमार बजाज, मंजू- अरुण बजाज, कशिश-कमल बजाज, नेहा-देव बजाज ने भाग लिया।



Related posts

मानसून में जलभराव से निपटने के लिए निगम के पास पूरे प्रबन्ध: निगमायुक्त

Metro Plus

अब नागरिक स्वयं अपना परिवार पहचान-पत्र का डाटा संपादित व संशोधित कर सकेंगे: उमाशंकर

Metro Plus

Fogaat School कार्तिक का राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग में हुआ चयन

Metro Plus