मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 दिसम्बर: शुद्व शाकाहारी खाने के लिए शहर के लोगों की जुबां पर एक ही नाम आता है और वो है आर्शीवाद रेस्टोरेंट का। जी हां, सैक्टर-16 की मार्किट में स्थित आर्शीवाद रेस्टोरेंट आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। शहर के लोगों का यदि किसी ने पारदर्शी रसोई में साफ और पौष्टिक खाने का शौक लगाया है तो वो आर्शीवाद रेस्टोरेंट ही है।
और अब जब हम नए वर्ष-2019 में प्रवेश करने जा रहे हैं तो आर्शीवाद के प्रबंधकों ने शहर के लोगों के लिए अपने इस रेस्टोरेंट में नए साल का आगाज/स्वागत करने के लिए 31 दिसम्बर की रात को एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस अवसर पर रेस्टोरेंट में आने वाले शहर के लोगों को जिसमें ओल्ड फरीदाबाद की देश-विदेश में मशहुर शुद्व देशी घी में बनने वाली आलू-प्याज के साथ-साथ कई तरीके के व्यंजनों का इंतजाम किया है।
आर्शीवाद रेस्टोरेंट के चेयरमैन एस.पी.जैन व डॉयरेक्टर धीरज जैन ने बताया कि इस अवसर पर उनके रेस्टोरेंट में आने वाले परिवारों के खाने लिए शुद्व देशी घी में बनने वाली आलू-प्याज के अलावा शाकाहारी व्यंजनों के साथ उनके मनोरंजन के लिए तम्बोला आदि कई गेम्स का भी इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर रेस्टोरेंट में डी.जे. फ्लोर भी लगाया जाएगा जिस पर थिरक कर शहर की जनता नए साल का जश्र उठा सकती है। साथ ही एस.पी. जैन का यह भी कहना था कि अपने ग्राहकों के लिए इस कार्यक्रम को वे हर साल बिना किसी मुनाफे के No Loss-No Profit पर करते हैं और इस बार भी वे इसी पॉलिसी पर इस कार्यक्रम को करेंगे।
previous post