Metro Plus News
फरीदाबाद

अग्रवाल समिति द्वारा किया गया श्री वैश्य अग्रवाल समाज चावला कॉलोनी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 1 जनवरी: अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा आज श्री वैश्य अग्रवाल समाज रजि० चावला कॉलोनी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
अग्रवाल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एडवोकेट ने बताया की पिछले दिनों श्री वैश्य अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों अध्यक्ष भगवान दास गोयल, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल गोयल एवं जयकिशन, महासचिव टेकचंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश मंगला एवं संयुक्त सचिव के पद पर राजेश गुप्ता का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ था। इसी उपलक्ष्य में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।
अग्रवाल समिति के सूरज सिंगला, दिनेश मंगला, घनश्याम मित्तल, राजू मित्तल, पंकज सिंगला, लोकेश अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, दीपक सिंगला, विजय मंगला, सुमित मंगला, बी डी गोयल एवं आसाराम अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। मंच संचालन ललित गोयल ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा के हरियाणा प्रदेश के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, धोजिया संगठन के प्रधान कैलाश गर्ग, सिद्धार्थ गुप्ता, इनेलो के हल्का अध्यक्ष ललित बंसल, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के राजेश अग्रवाल, प्रहलाद गोयल, डॉ विजेंद्र पाल सिंगला, नानक चंद सरपंच, सुरेश कंसल, मंगतराम सिंगला, नंदकिशोर मंगला, जेपी सिंगला एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन में धूम-धाम से मनाया गया दिवाली उत्सव

Metro Plus

सरकारी स्कूल के बच्चों ने विश्व Hepatitis Day पर वर्चुअल चेतना अभियान की शुरूआत की

Metro Plus

Minister, Mr. Manohar Lal presiding over the BJP legislative party at Chandigarh

Metro Plus