Metro Plus News
फरीदाबाद

फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-16 के लोगों ने धूमधाम से किया नववर्ष का स्वागत

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 दिसम्बर: फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-16 ने नववर्ष-2019 का जोरदार स्वागत करने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया।
फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुमधुर भजन संगीत और खानपान की व्यवस्था की जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उप-महापौर मनमोहन गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि भागीदारी की वहीं स्थानीय निवासी होने के नाते एसोसिएशन की सदस्य एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर व समाजसेवी पं० वी.के. शास्त्री भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नवीन चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए नववर्ष की बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि नववर्ष का हम सबके जीवन में बड़ा विशिष्ट स्थान है। इस दिन से हम अपने अगले एक साल की प्लानिंग का लागू करना प्रारंभ करते हैं। इसके साथ ही हमारे सभी प्रमुख कार्य एक जनवरी से ही प्रारंभ होते हैं। उन्होंने निवासियों को बताया कि एसोसिएशन ने सेक्टर की सफाई, सुरक्षा, सुंदरता के लिए कई कार्य किए हैं एवं निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने मौजूद उप-महापौर मनमोहन गर्ग के सामने सीवर आदि की कुछ समस्याएं भी रखीं जिन्हें शीघ्र दूर करने का आश्वासन गर्ग ने सभी को दिया। उन्होंने सभी को एकता से रहने का मूलमंत्र भी समझाया।
इस अवसर पर विपिन मेंहदीरत्ता, रमेश मदान, के एल भनोट, ओपी गेरा आदि स्थानीय निवासी मौजूद थे।

 


Related posts

राजेश नागर के समर्थन में आज बड़े गुर्जर नेता कृष्णपाल गुर्जर ने भी विकास के नाम पर वोट मांगे।

Metro Plus

कॉलेज में पढऩे जाने वाली बेटियों को स्कूटी देगी भाजपा सरकार: विपुल गोयल

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में भगवान शिव व मां पार्वती की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

Metro Plus