पलवल का भला क्या करेंगे फरीदाबाद में ही फेल साबित हो गए मंत्री विपुल गोयल: विकास चौधरी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल, 3 जनवरी: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने आज भाजपाईयों पर बडा तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपाई सही मायनों में फरीदाबाद के साथ-साथ पलवल जिलों के विकास की सोच रखते तो भाजपा फरीदाबाद-बल्लभगढ़ में कांग्रेस सरकार की दैन मैट्रो परियोजना को भाजपा सरकार के गठन के साथ ही मैट्रो की सीटी पलवल में बजाने का कार्य करते। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों ने हाल ही में फरीदाबाद से गुडगांव मैट्रो परियोजना लाने का जुम्ला फेंका है जबकि फरीदाबाद और पलवल का विकास एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पलवल की बजाय गुडगांव के लिए मैट्रो की घोषणा पलवल जिला के साथ सरासर अन्याय है क्योंकि भाजपाई पहले से विकसित गुडग़ांव के विकास को तो प्राथमिकता के आधार पर तवज्जो दे रहे हैं लेकिन इनके दिलों में पलवल के विकास के लिए कोई योजना नहीं है जबकि कांग्रेस सरकार में पहले फरीदाबाद, उसके बाद बल्लभगढ़ और 2014 में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कलम से पलवल में मैट्रो की सीटी बजाने की सार्वजनिक घोषणा की थी और अब 2019 में कांग्रेस सरकार बनते ही पलवल तक मैट्रो लाई जाएगी।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल पर भी बडा हल्ला बोलते हुए कहा कि हाल ही में मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की शंखनाद रैली को कामयाब करने के लिए पलवल जिला के लोगों के समक्ष बडे-बडे विकास के वायदे किए लेकिन इनके झूठ की कलई जब खुल गई जब शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष मंत्री विपुल गोयल ने न तो पलवल तक मैट्रो लाने की बात रखी और न ही यहां विकास के लिए कोई बडी योजना का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस शंखनाद रैली को पूरी तरह से फ्लॉप शो बताते हुए मंत्री विपुल गोयल पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह पलवल जिले का विकास क्या कराएंगे वह तो फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए ही मुख्यमंत्री से कोई बडी परियोजना लेने में कामयाब नहीं रहे। फरीदाबाद विधानसभा जहां से विपुल गोयल मौजूदा विधायक हैं उसके लिए मुख्यमंत्री ने मात्र 50 करोड़ रूपये देने की घोषणा की है जो ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है। लेकिन यह भी मात्र घोषणा ही रह जाएगी क्योंकि इन्हीं मंत्री जी ने दो साल पूर्व 14 मई, 2016 में आयोजित डिजिटल रैली में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने 150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की थी जिनमें से आज-तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है फिर यह कैसे पूरी होंगी यह लोगों की समझ से परे हैं क्योंकि अब जल्द ही एक-दो महीने बाद लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाएगी। उन्होंने कहा कि 2016 में फरीदाबाद विधानसभा में नया सरकारी कॉलेज, 50 बैड का अस्पताल, 26 सरकारी स्कूलों का उद्धार करने के अलावा युवाओं को रोजगार देने के लिए यहां मदर यूनिट लगाने की घोषणा की थी। लेकिन आज मंत्री जी बताएं कि इनमें से कौन सी योजना पूरी हुई है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोग अब भाजपाईयों की सच्चाई जान चुके हैं और आने वाले चुनाव में जनता वोट की चोट से जवाब देने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस व्यापार सैल के अध्यक्ष रणजीत रावल, असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष सोनू अलावलपुर आदि कांग्रेसी नेता भी मुख्य रूप से मौजूद थे।