Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनगुड़गांवदिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी की डिस्ट्रिक कांफ्रेंस Confluence में बॉलीवुड सितारें, पत्रकार, रक्षा व सुरक्षा अधिकारी बढ़ाएंगे रोटेरियंस का ज्ञान

पंच सितारा होटल ताज में होगी 1 व 2 फरवरी को दो-दिवसीय Confluence डिस्ट्रिक कांफ्रेंस
मैट्रो प्लस से रोटेरियन नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 जनवरी: रोटरी इंटरनेशनल के अंर्तगत डिस्ट्रिक रोटरी-3011 द्वारा आगामी 1 व 2 फरवरी को दो-दिवसीय Confluence नामक डिस्ट्रिक कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली के पंच सितारा होटल ताज में होने वाली इस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने वाले रोटेरियंस के लिए डिस्ट्रिक रोटरी का फोकस मुख्यत: रोटरी सेलिब्रेशन, बिजनेस नेटवर्किंग, फन फैलोशिप तथा आपसी विचारों पर वार्तालाप पर केन्द्रित होगा। इसके लिए डिस्ट्रिक रोटरी द्वारा बॉलीवुड के फिल्मी सितारों, देशभर की चंद नामी-गिरामी मीडिया पर्सनलिटीज तथा देश की सुरक्षा से जुड़े पुलिस व सेना के सीनियर अधिकारियों को स्पीकर के तौर आमंत्रित किया गया है जोकि रोटेरियंस से अपने-अपने अनुभव सांझा करेंगे। वहीं कांफ्रेंस में रोटेरियंस के मनोरंजन के लिए भी डिस्ट्रिक रोटरी द्वारा कई इंतजाम किए गए हैं। इस कांफ्रेंस में हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, गुरूग्राम, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, झज्जर व दिल्ली से डिस्ट्रिक रोटरी-3011 के अंर्तगत 83 रोटरी क्लबों के रोटेरियंस सैकड़ों की तादाद में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर रो. विनय भाटिया ने नीलम-बाटा रोड़ स्थित होटल ग्रेंड में हुई एक मीटिंग में फरीदाबाद के विभिन्न 18 रोटरी क्लबों से आए रोटेरियंस को दी। इस अवसर पर रोटेरियन के.सी.लखानी, नवदीप चावला, पीडीजी विनोद बंसल, डिस्ट्रिक गवर्नर (नॉमिनी) संजीव राय मेहरा, डीजीएनडी अनुप मित्तल, डिस्ट्रिक ट्रैनर, अमित जुनेजा, पीजेएस सरना, अजीत जालान, अशोक कंटूर, राजेश मेंहदीरत्ता, मोहित आनंद भाटिया, नवीन गुप्ता आदि काफी संख्या में सीनियर रोटेरियंस विशेष तौर पर मौजूद थे। के.सी.लखानी और नवदीप चावला इस कांफ्रेंस के मेंटर बनाए गए हैं।
इस अवसर पर शहर के प्रसिद्व उद्योगपति एवं उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले के.सी. लखानी ने इस ‘कांफ्लूएंसÓ नामक डिस्ट्रिक कांफ्रेंस की स्पॉनर्सशिप के लिए अपनी तरफ से पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। वहीं डिस्ट्रिक गवर्नर रो. विनय भाटिया, के.सी.लखानी, नवदीप चावला, पीडीजी विनोद बंसल, डीजीएन संजीव राय मेहरा, डीजीएनडी अनुप मित्तल आदि ने इस कांफ्रेंस की खुबियां बताते हुए रोटेरियंस से इस कांफ्रेंस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेने की अपील की। इस कांफ्रेंस में डिस्ट्रिक रोटरी-3011 के अंर्तगत सभी 83 रोटरी क्लबों द्वारा इस रोटरी वर्ष 2018-19 में अब तक किए गए प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाकर उनके बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
कांफ्रेंस का पहला दिन यानि एक फरवरी:-
रोटेरियंस को इस कांफ्रेंस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान गौरव आहूजा ने बताया कि इस दो दिवसीय Confluence नामक डिस्ट्रिक कांफ्रेंस के पहले दिन उद्वघाटन सेशन में कांफ्रेंस के चीफ गेस्ट, रोटरी इंटरनेशनल के प्रेजिडेंट के प्रतिनिधि (RIPR)के तौर पर आने वाले PDG Somphop Thirasan जोकि रोटरी क्लब ऑफ कंचनगुरी (थाईलैंड) डिस्ट्रिक-3330 से हैं, डिस्ट्रिक गवर्नर सहित अन्य महानुभाव रोटेरियंस को संबोधित करेंगे।
इसके बाद होने वाले प्लेनरी सेशन में देश में होने वाली हिंसक आतंकवादी/उग्रवादी गतिविधियों को लेकर पेनल डिस्कशन होगा जिसमें जम्मु-कश्मीर मामलों के एक्सपर्ट सुुशील पंडित, सेवानिवृत मेजर जनरल जी.डी. बख्शी, नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) के आई.जी. आलोक मित्तल तथा पुलिस रिसर्च के ब्यूरो के महानिदेशक ए.पी. महेश्वरी हिस्सा लेंगे।
इसके बाद देश के प्रति पत्रकारिता की जिम्मवारी तथा नेशनल बिल्डिंग को लेकर देश के जाने-माने इलेक्ट्रोनिक मीडिया जगत के इंडिया टी.वी. से पत्रकार दीपक चौरसिया, आंखोंदेखी की नलिनी सिंह, मशहूर पत्रकार मनोज रघुवंशी तथा आज तक चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप के बीच पेनल डिस्कशन होगा।
तत्पश्चात स्पीकर्स के सेशन होंगे जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले लोग अपने-अपने अनुभव रोटेरियंस के साथ सांझा करेंगे। इनमें देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, प्रशांत किशोर, बाबा रामदेव, प्रख्यात पत्रकार राजदीप सरदेसाई तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला सरीखे स्पीकर शिरकत करेंगे।
इसके अलावा वर्तमान में भारत की न्यायिक सक्रियता में अदालती प्रकिया के रोल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, भारत के पूर्व सोलिसिटर जनरल हरीश साल्वे, सांसद मनीष तिवारी तथा प्रख्यात एडवोकेट प्रशांत भूषण के बीच पेनल डिस्कशन होगा। इसके बाद कांफ्रेंस में आए रोटेरियंस के लिए मनोरंजन के कार्यक्रम होंगे जिसका सभी लुफ्त उठाएंगे।
कांफ्रेंस का दूसरा दिन यानि दो फरवरी:-
पूर्व प्रधान गौरव आहूजा ने बताया कि डिस्ट्रिक कांफ्रेंस के दूसरे दिन बॉलीवुड की फिल्मों में ज्यादातर खलनायकों की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रजा मुराद, रणजीत, प्रेम चोपड़ा तथा गुलशन ग्रोवर के बीच इंटरएक्टिव सेशन होगा।
इस कांफ्रेंस में भाग लेने वाले रोटेरिंयस को जहां एक-एक डेलिगेट्स किट दी जाएगी वहीं कांफ्रेंस के दौरान अलग-अलग सत्रों में काफी संख्या में लक्की ड्रा निकालकर कई आर्कषक गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

 

 


Related posts

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल ने किया किसानों को सम्मानित

Metro Plus

7th DLF Business Summit 2018 organized by DLF Industries Association in conjunction with AGM

Metro Plus

दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया ग्रेट दिवाली मेले का आयोजन

Metro Plus