Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

Inner Wheel क्लब ने एक और अवार्ड कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 11 जनवरी: Inner Wheel क्लब ऑफ फरीदाबाद Industrial Town की टीम जिस तरह से प्रोजेक्ट्स और Cultural प्रोग्राम में काम कर रही है, उससे क्लब का नाम फरीदाबाद के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट में भी खूब चमक रहा है। क्लब की प्रधान मीनाक्षी जैन ने क्लब को बुलंदियों पर ले जाने के लिए दिन-रात एक किया हुआ है। यही कारण है कि इनरव्हील क्लब पिछले काफी समय से डिस्ट्रिक्ट में अपना नाम कमाते हुए अवॉर्ड पर अवॉर्ड जीतने में लगा हुआ है।
वीरवार, 10 जनवरी को इंटरनेशनल इनर व्हील-डे पर डिस्ट्रिक्ट द्वारा इनरव्हील कार्निवल Anandita का आयोजन किया गया। इस कार्निवल में हुए ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन में Inner Wheel क्लब ऑफ फरीदाबाद Industrial Town की टीम ने प्रधान मीनाक्षी जैन की अगुवाई में किसमे कितना है दम टाइटल पर ग्रुप डांस में शानदार प्रस्तुति देकर जहां जमकर तालियां बटोरी वहीं डिस्ट्रिक इनरव्हील ने क्लब को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। यह अवॉर्ड इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन प्रीति गुगनानी द्वारा दिया गया। इस ग्रुप डांस में Inner Wheel क्लब ऑफ फरीदाबाद Industrial Town से प्रधान मीनाक्षी जैन के अलावा रीना परमार, अर्चना गर्ग, वंदना गांधी, सुनीता सिंह, रजनी गोयल, संगीता गुप्ता, मीनू गुप्ता, साधना गुप्ता आदि ने अपनी परफॉर्मेंस दी।
इनरव्हील को अवॉर्ड मिलने पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान नरेंद्र परमार, IPP नवीन गुप्ता, सचिव संजीव आहूजा, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, नैंसी बब्बर आदि ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधान मीनाक्षी जैन को मुबारकबाद दी है।

 

 


Related posts

बीके हाई स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट की फेयरवैल पार्टी में प्रिया गांधी को मिस फेयरवैल के ताज से नवाजा गया

Metro Plus

सांसे मुहिम द्वारा 101 पौधे लगा जन्मदिन को अनोखे तरीके से मनाया गया

Metro Plus