Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

भूटानी परिवार ने मकर सक्रांति पर गरीबों को कंबल वितरित किए

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 जनवरी: मकर सक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भूटानी परिवार द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। सैक्टर-21 स्थित समन्वय मंदिर में आयोजित इस सुंदर कांड पाठ के बाद एक विशाल भंडारे का भी किया गया जिसमें श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों एच.एल.भूटानी, धीरज भूटानी तथा नीरज भूटानी ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल भी वितरित किए।
इस अवसर पर बडख़ल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा, रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर विनय भाटिया, डीजीएनडी अनुप मित्तल, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी वीरेन्द्रनाथ, जे.पी.मल्होत्रा, वी.के. मलिक, पी.सी. कथूरिया, महेश बांगा, योगेश सचदेवा, महेन्द्र महतानी, किशन कौशिक, वीरभान शर्मा, पोल्यूशन बोर्ड के सदस्य सतीश सिंघल, सीए तरूण गुप्ता, संजय वधावन, आशीष गुप्ता, रोटरी ब्लड बैंक से दीपक प्रसाद, अरूण बजाज, डॉ०आर.एस. वर्मा, विजय जिंदल, देवेन्द्र सेठी, गौतम चौधरी, राज भाटिया, कर्नल एस.के. कपूर आदि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा रोटरी से गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

मानव रचना करेगा आज से शहर को राममय, मोरारी बापू करेंगे श्रीराम कथा

Metro Plus

लोहरी का त्यौहार पंजाबियों का प्रमुख त्यौहार है: आरके चिलाना

Metro Plus

फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Metro Plus