Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करना सराहनीय पहल: विकास चौधरी

शहीद भगत सिंह सेवा सदन ने लगाया 40वां रक्तदान शिविर
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 जनवरी: शहीद भगत सिंह सेवा सदन द्वारा 40वां रक्तदान शिविर आयोजन नीलम-बाटा रोड़ स्थित रचना टावर में आयोजित किया गया। इस शिविर की विशेषता यह रही कि इसमें करीब 150 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसे भारतीय सेना को समर्पित कर दिया। शिविर का शुभारंभ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि किया। उन्होंने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए शहीद भगत सिंह सेवा सदन की पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देशभक्ति की बातें तो सभी करते है परंतु आज जिस प्रकार से भारतीय सेना के लिए लोगों ने रक्तदान करने की जो नई पहल की है, वह सराहनीय है और हर देश के हर नागरिक को ऐसे नेक कार्यो में अपना समर्थन देते हुए बढ़-चढकर हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर विकास चौधरी ने कहा कि देश की सीमाओं पर दिन-रात, सर्दी-गर्मी में हमारी हिफाजत करने वाले सेना के जवानों के लिए हमें भी ऐसे कार्य करते रहने चाहिए ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह भी ऐसे नेक कार्यो में अपना सहयोग दें और समय-समय पर रक्तदान करें क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त जरुरत पडऩे पर किसी व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है। इस मौके पर शहीद भगत सिंह सेवा सदन अध्यक्ष सलीम अहमद ने मुख्यातिथि विकास चौधरी का शिविर में आने पर स्वागत किया व बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित करके शहर के अस्पतालों में रक्त एकत्रित करके देती रहती है ताकि लोगों को जरूरत पडऩे पर कोई परेशानी न हो।
इस अवसर पर मुन्ना, सोनू, सुनील जुनेजा, मनोज लोहिया, भुवनेश्वर शर्मा, मातिन खान, शिवम, जुल्फिकार मलिक, दानिश खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

बांग्लादेश के साथ 22 समझौते मोदी ने की 4.5 अरब डॉलर कर्ज देने की घोषणा

Metro Plus

पढि़ए, निगमायुक्त की नजर में होने के बावजूद सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाकर कैसे और कहां बने रहे हैं अवैध कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स

Metro Plus

सीलिंग की मार के शिकार शोरूम मालिकों को मिल सकती है राहत, खुल सकती हैं फिर से शोरूमों की सील ?

Metro Plus