नवीन गुप्ता
फरीदाबाद: मानव सेवा समिति द्वारा द्वारा होली मिलन समारोह आनन्द उत्सव के रूप में डीएलएफ सैक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में मनाया गया। इस आनंद उत्सव में मानव परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन टीका लगाकर व सम्मान पगड़ी पहनाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर गोल्डन गैलेक्सी होटल व रिसोर्ट के चेयरमैन देवेन्द्र गोयल व समारोह अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एमडी शिवालिक पैंटस् ने दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह में प्रमुख समाजसेवी चौ० प्रेमपाल सिंह, शिक्षाविद् पवन अग्रवाल, मधुसूदन लढ़ा सीए व सुभाष गुप्ता सीए चेयरमैन फरीदाबाद ब्रांच एनआईआरसी आफ आईसीएआई ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।
समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरूण बजाज, महासचिव कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, उषाकिरण शर्मा चेयरमैन महिला सैल, संयोजक मंडल के बीआर सिंगला, प्रदीप टिबरीवाल, सुधीर चौधरी, संदीप मित्तल, महेश अग्रवाल, अमर खान, सुनीता बंसल ने सभी अतिथियों को स्मृृति चिन्ह, सम्मान पट्टिका देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर स्वर साधना मंदिर की निदेशक अंजु मुंजाल व संस्कृृति संगम मंदिर की नृृत्य शिक्षिका पुष्पा रानी के नेतृृत्व मे कलाकारों ने गीत, संगीत व नृृत्य पर उम्दा प्रस्तुति देकर समारोह में खूब धमाल मचाया। कलाकारों द्वारा गाये गये बृृज के रसिया गीतों पर मानव परिवार के सभी महिला, पुरूष सदस्यों व बच्चों ने जमकर नृत्य किया। समारोह का विशेष आकर्षण बांके बिहारी व राधा कृष्ण की मनोहर झांकी व मयूर नृत्य रहा। समारोह समापन के बाद सभी सदस्यों ने लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया।
previous post