Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शहर की समस्याओं को लेकर विकास चौधरी ने खोला विधायक के खिलाफ मोर्चा

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद: सोमवार को मात्र चार घण्टे की हुई बरसात ने एक बार फिर से फरीदाबाद में भाजपा सरकार व निगम प्रशासन के दावों की पूरी तरह से पोल खोलकर रख दी है। भाजपा विधायक द्वारा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास के किए जाने वाले बड़े-बड़े दावे भी मामूली बरसात में रेत के घरौंदे की तरह ढह गए। फरीदाबाद की मुख्य सड़क से लेकर सेक्टरों व कालोनियों में कई-कई फुट पानी जमा हो जाने के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के सबसे पॉश सेक्टरों में भी तीन से चार फुट तक पानी भर गया, जिस कारण जहां कई वाहन खराब हो गए वहीं इन सड़कों पर यातायात भी पूरी तरह प्रभावित रहा।
इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व युवा जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई सड़कों का दौरा करके जल-भराव की स्थिति का जायजा लिया, जहां लोगों ने उन्हेंं जलभराव से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ अपना दु:खड़ा रोया।
श्री चौधरी ने कहा कि स्थानीय विधायक चुनावों के दौरान क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े वायदे करते थे परंतु आज वो उन वायदों को भूल ऐसे कार्यक्रमों को तवज्जो रहे है, जिनका आम जनता से दूर-दूर तक व क्षेत्र के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। भले ही पूर्व में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में कराया गया सेलिबे्रटी क्रिकेट मैच हो या अब सबसे ऊंचा तिरंगा फहराने का कार्यक्रम हो। उन्होंने कहा कि जहां तक राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की बात है तो उसे वह और हर हिन्दुस्तानी मन से करता है, परंतु अगर विधायक महोदय को राष्ट्र ध्वज के प्रति इतना ही सम्मान है तो वह इस ध्वजारोहण को पहले अपने घर और कार्यालय पर आयोजित करते। उन्होंने कहा कि जनता ने विधायक महोदय को भारी मतों से विजयी बनाकर इस उम्मीद से विधानसभा में भेजा था कि वह राजनीति में नए और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे परंतु अब वह जनता से संबंधित विकास कार्याे को छोड़कर बालीवुड कलाकारों के सहारे से भीड़ इक_ी करके पार्टी हाईकमान के आगे अपना राजनैतिक कद बढ़ाने में लगे है।
श्री चौधरी ने कहा कि जनता को उम्मीद जगी थी कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद शहर का समुचित विकास होगा परंतु आज भाजपा शासनकाल में शहर में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गए है और जनता को अपने कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे है, जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। श्री चौधरी ने कहा कि वह जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर इनेलो हाईकमान से मिलकर उन्हें अवगत करवाएंगे और जनता के लिए हर स्तर आंदोलन से गुरेज नहीं करेंगे।
इस अवसर पर श्री चौधरी के साथ मुख्य रूप रंजीत रावल, संजय शर्मा, ब्रह्मप्रकाश गोयल, रवि गुगलानी, दर्शनलाल, राकेश बंसल, गौरव विरमानी, अमित चंदीला, इंद्रीश सैफी, सोनू मलिक, सुनील यादव, कर्मवीर अत्री, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।001


Related posts

गाय, गंगा, गीता, गांव और गायत्री मंत्र के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है भाजपा: अशोक तंवर

Metro Plus

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी मनाई

Metro Plus

BJP+JJP गठबंधन सरकार की ये कैसी 0 टोलरेंस नीति? Legal Cell में वकीलों की नियुक्तियों में बंदरबाट!

Metro Plus