Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सरकार को लगेगा करोड़ों के राजस्व का चूना ? जानिए कैसे?

– सरकारी पॉलिसी के खिलाफ व्र्हलपुल के पास इंडस्ट्रियल प्लॉट में किया जा रहा है सब-डिवीजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 फरवरी: नगर निगम फरीदाबाद के एक पूर्व पार्षद के परिजनों द्वारा इंडस्ट्रियल प्लॉटों में गैर-कानूनी/अवैध रूप से सब-डिवीजन करने की तैयारी की जा रही है। इससे जहां सरकारी पॉलिसी का मजाक उड़ेगा वहीं सरकार को राजस्व का भी मोटा नुकसान होगा। रेफ्रीजरेटर बनाने वाली एक जानी-मानी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी व्र्हलपुल के पास ही बंद पड़ी आईस प्लांट वाली 172 गुणा 280 साईज की कंपनियों की विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त करने में कुछ लोगों का एक गिरोह संलिप्त बताया जा रहा है जोकि एनआईटी इंडस्ट्रियल एरिये में बंद पड़े विवादित औद्योगिक प्लॉटों/कंपनियों को मरे दामों में खरीदने का कार्य करते हैं।
जानकारी के मुताबिक ऐसी विवादित उद्योगों की जमीनों को खरीदकर ये भू-माफिया उसे सब-डिवीजन कर लोगों को मुंहमांगे मंहगे दामों में बेचकर करोड़ों रूपये कमाते हैं। अपने इस काले धंधे से ये भू-माफिया अब तक सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा चुके हैं और अब इस कंपनी को बेचकर फिर से लगाने की तैयारी में हैं।
बताते है कि इसके लिए ये भू-माफिया उन शरीफ लोगों को अपना निशाना बनाते हैं जिन्हें या तो अपनी रकम प्रोपर्टी में लगानी होती है या फिर उन्हें विवादों का पता नहीं होता। वो बात अलग है कि उन्हें अपने मेहनत की कमाई यहां इन्वेस्ट कर बाद में मामले का पता चलने पर पछताना पड़ता है। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और भू-माफिया अपने दाम खड़े कर मौज कर रहा होता है।
जहां तक बात हैं बिना सीएलयू कराए सब-डिवीजन कर ऐसे प्लॉटों की रजिस्ट्रयां करने की तो फरीदाबाद में तो ऐसे प्लॉटों की रजिस्ट्रयां पहले से ही होती आ रही हैं। वो बात अलग है कि इसके लिए खरीददार को रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों को एक मोटी रकम उनके मन-मुताबिक भेंट करनी पड़ती है।

– कौन से ये विवादित औद्योगिक प्लॉट हैं जिनको सब-डिवीजन कर बेचने की तैयारी की जा रही हैं?
– कौन-कौन से भू-माफिया इस गौरखधंधे में शामिल हैं?
– किन दामों में ये विवादित औद्योगिक प्लॅाट खरीदकर किस दामों में बेचे जा रहे हैं?
– बिना सीएलयू हुए इन औद्योगिक प्लॉटों को सब-डिवीजन कर किन निगम अधिकारियों की मिलीभगत से बेचने की तैयारी की जा रही है?
खुलासा होगा जल्द! तब तक ये सब जानने के लिए पढ़ते रहिए
METRO PLUS
Newspaper : Online News Portal: Magazine
www.metroplus.online
शहर में किसी भी अवैध निर्माण या गैर-कानूनी कार्यवाही की आवाज को बुलंद करने व जनहित में शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए संपर्क करें।
M. 9811165707


Related posts

रक्तदान से बढ़कर विश्व में और कोई दान नही: मूलचंद शर्मा

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने किया करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

Metro Plus

श्री मद् भागवत् कथा में 30 रक्तदानियों ने दी शहिदों को श्रद्धांजलि

Metro Plus