Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

…जब पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई ने चोरी से बेच डाला किराएदार का सामान!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 फरवरी: एनआईटी क्षेत्र के एन.एच.-5 से नगर निगम में पार्षद रहे नरेश गोंसाई व उनके बड़े भाई ललित गोंसाई जोकि बांके बिहारी मंदिर एनएच-5 के प्रधान भी हैं, का लगता है विवादों से कोई गहरा ही रिश्ता है। विवाद है कि इनका पीछा छोडऩे को राजी नहींं या फिर इन्हेंं विवादों मेेंं रहने की आदत सी पड़ गई है। आए दिन ये दोनों गोंसाई बंधू किसी ना किसी विवाद में घिरे नजर आते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला फिर से प्रकाश में आया है जिसमें इस बार पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई पर रिम्पी चावला नामक एक महिला ने उनके गोदाम का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रूपये का सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में रिम्पी चावला ने थाना एनआईटी में पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई तथा उसके बड़े भाई ललित गोंसाई के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। वो बात अलग है कि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया था।
इस मामले में पुलिस के जांच अधिकारी विरेन्द जहां इसे किराए के लेन-देन का मामला बताकर इसमें समझौता होने की बात कह रहे हैं, वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि किराए के लेनदेन का कोई मामला नहीं हैं बल्कि पुलिस गोंसाई बंधुओं के रसुखों के चलतेे उन पर जबरन समझौते का दवाब बना रही है। रिम्पी के पति मनीष ने बताया कि उनकी शिकायत के बाद नरेश गोंसाई ने एक टैम्पो (एचआर-38-एक्स-2146) में उनके गोदाम से चोरी किए गए रैक जोकि उसने टुटेजा को 18 हजार रूपये में बेचे थे, वापिस गोदाम में रखवा दिए जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। उन्होंने पुलिस के 100 नंबर पर भी इसकी सूचना दी थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो नरेश गोंसाई वहां से फरार हो गया, जबकि इससे पहले वो वहीं मौजूद था। मनीष का कहना है कि यदि कल दोपहर तक थाना एनआईटी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की तो वो इस मामले में सारे सबूतों को लेकर पुलिस कमिश्रर से मिलेंगे। बकौल मनीष इस मामले में जब उन्होंने खोजबीन की तो पता चला कि नरेश गोंसाई ने उनके गोदाम में रखे लकड़ी के रैक को जोकि एक लाख की कीमत का था, को तो टूटेजा नामक एक व्यक्ति को मात्र 18 हजार रूपये में बेचा है। टूटेजा ने इस बात को कबूला भी है।
ध्यान रहे कि थाने में दी अपनी शिकायत में 5ए/104 निवासी रिम्पी चावला पत्नी मनीष चावला ने कहा है कि वो गुरू कृपा स्टोर के नाम से पिछले पांच सालों से ट्रेडिंग का करती हैं। इसके लिए उन्होंने एक स्टोर व गोदाम 5बी/14 किराए पर लिया हुआ था जोकि पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई का है। रिम्पी का कहना है कि उन्होंने छ: महीने पहले नरेश गोंसाई की दुकान खाली कर दी थी तथा अपना सारा सामान गोदाम में रखकर हमने अपना ताला लगा रखा था और चाबी मेरे पास थी। बकौल रिम्पी वे पिछले करीब 10 दिनों से किन्हीं कारणोंवश गोदाम पर नहीं जा पा रहे थे। और जब हम कल यानि रविवार को गोदाम पर गए तो हमने वहां देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा हमारा करीब 20 लाख रूपये की कीमत का सारा सामान गायब था जिसमें कि ए.सी., एल.ई.डी., कैमरे तथा लकड़ी के रैक आदि शामिल थे। रिम्पी का कहा है कि जब उन्होंने इस बारे में नरेश गोंसाई से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैने तुम्हारा सारा सामान बेच दिया है। इस पर जब उन्होंने इस बारे में पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो नरेश गोंसाई ने उनसे कहा कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, तुम्हें जो करना है वो कर लो।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या रूख अपनाती है।
 – क्रमश:


Related posts

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया

Metro Plus

युवा वर्ग को नौकरी प्रदान करने हेतू भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट मुहिम चलाएगा: मल्होत्रा

Metro Plus

वार्ड नंबर-14-रोनिका चौधरी को निगम चुनावों में हारता देख चौधरी ने चंदर भाटिया का सहारा

Metro Plus