Metro Plus News
राजनीतिराष्ट्रीय

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बम बरसा पुलवामा हमले का बदला लिया भारतीय सेना ने

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 26 फरवरी: आखिरकार भारतीयों की भावनाओं को देखते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर पुलवामा हमले का बदला लेने की शुरुआत कर दी। इसे जहां पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है वहीं आज इस हमले के बाद एक बार फिर भारत देश के लोगों को अपनी सेना की वीरता पर फक्र/नाज़ हो रहा है।
ध्यान रहे कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दे दी थी। इस पर भारतीय सेना ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए आज सुबह तड़के 3.30 बजे इंडियन फाइटर जेट से पाकिस्तान में 50 किमी अंदर घुस्कर आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया।जानकारी के मुताबिक रात में करीब साढ़े तीन बजे वायुसेना ने LOC के पास पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम बरसा दिए। भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आज सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला कर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।


Related posts

DC यशपाल की पहल पर जानिए कैसे जरूरतमंदों को ऐप के द्वारा भी खाना पहुंचाया जाएगा।

Metro Plus

जनहित सेवा संस्था ने किया ग्रामीण आंचल के मेधावी लोगों को सम्मानित

Metro Plus

बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल में बच्चों से लेकर भारत केसरी पहलवानों तक ने दाव पेंच दिखाए

Metro Plus