Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

चुनावी जुमला है भाजपा का बजट: विकास चौधरी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 फरवरी: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को पूरी तरह से चुनावी करार देते हुए कहा कि इस बजट में हर वर्ग की अनदेखी की गई है और यह बजट केवल और केवल जुमला मात्र है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों के मद्देनजर यह बजट केवल चुनावी भाषण था क्योंकि जिस प्रकार से वित्तमंत्री ने बजट पढ़ाए उससे लग रहा था कि वह लोगों को केवल और केवल बरगलाने का काम कर रहे है। यहां जारी एक प्रेस बयान में विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े चार वर्षो में अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदों को ही पूरा नहीं किया तो वह बजट में की गई घोषणा को कैसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों को नजदीक देख भाजपाईयों किसान, गरीब, दलित व पिछड़े वर्गो के हितों की याद आई है, जबकि पिछले साढे चार सालों में सरकार ने इन वर्गो की घोर अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि आज तक किसान के हित में विफल रहे और अब किसान याद आए काश पहले कुछ किया होता तो किसान त्रस्त नही होता। खट्टर सरकार ने हरियाणा को फिर से जुमलेबाज बजट दिया। इस पूरी तरह से चुनावी बजट में किसानों, नौजवानों के लिए झूठे वादों के अलावा और कुछ नहीं है। 4 बार कहकर जिसने नहीं निभाया, वो पांचवीं बार क्या निभाएगा। यह बजट खट्टर और भाजपा का आखिरी झूठ साबित होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की वित्तीय और सामाजिक दशा ठीक करने के लिए 1500 करोड़ रूपये के प्रावधान के घोषणा तो की गई है लेकिन यह नहीं बताया गया ये कैसे और कब होगा।
इस मौके पर विकास चौधरी ने कहा कि देश व प्रदेश से भाजपा सरकार का आने का समय आ गया है, बस इंतजार है तो सिर्फ चुनावों का जब जनता वोट की चोट से जवाब देकर भाजपाईयों को सबक सिखाने का काम करेगी और देश व प्रदेश में कांग्रेस के रूप में अपनी सरकार चुनेगी।


Related posts

मोदी के मंत्री बोले हरियाणा में आग लगवा सद्भावना यात्रा का ढोंग कर रहे हैं कांग्रेसी

Metro Plus

बेटे अंकित अमर की याद में उसका जन्मदिवस देखो अनिता प्रेम अमर परिवार ने Inner Wheel क्लब के बैनर तले कैसे मनाया?

Metro Plus

गणतंत्र दिवस पर जिले में सुरक्षा बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू

Metro Plus