Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

प्रोत्साहन ट्रस्ट और रोटरी क्लब 8 मार्च को महिला दिवस पर लगाएगा हेल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 मार्च: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा संयुक्त रूप से 8 मार्च को एक विशाल हेल्थ चेकअप कैम्प तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
प्रोत्साहन की प्रधान मधु गुप्ता तथा रोटरी क्लब के प्रधान नरेंद्र परमार ने बताया कि सेक्टर-9 मैन मार्किट में चल रही प्रोत्साहन चैरिटेबल डिस्पेंसरी में ये कैम्प प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस कैम्प में जहां शहर के जाने-माने डॉक्टर कैम्प में आने वाले लोगों की निःशुल्क जांच करेंगे वहीं रोटरी ब्लड बैंक की टीम लोगों को रक्तदान शिविर में रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे।
मधु गुप्ता तथा नरेंद्र परमार ने लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन कैम्पस में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन की छात्र-छात्राओं ने लिया प्रदेश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित रहने का संकल्प

Metro Plus

kundan Green Valley कक्षा 10वीं CBSE का परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थियों ने मनाया जश्न

Metro Plus

…अब कांग्रेस नेता भड़ाना मागेंगे बसपा उम्मीदवार के लिए वोट?

Metro Plus