मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 मार्च: पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी कॉलेज के द्वारा कानूनी साक्षरता सेल के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज, वाद विवाद, निबन्ध लेखन, प्रचार-वाक्य, स्लोग्न, लेखन, कविता-पाठ, चित्र-लेखन, वृत्तचित्र फिल्म, स्किट आदि कुल 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी और अधिकतम पुरस्कार अपनी झोली में डाले। क्विज, पी.पी.टी. डिबेट, विपक्ष, स्लोगन राइटिंग कविता पाठ, डॉक्यूमैन्ट्री फिल्म, ऑन द स्पॉट पेंटिग प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार एवं पी.पी.टी. में ही तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। इस शनदार उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० सतीश आहूजा ने इमा के डीन प्रो० मुकेश बंसल, इंचार्ज डॉ० सुनीति आहूजा को शुभभकामनाएं दी। प्रतिवर्ष होने वाली इन प्रतियोगिताओं में से ही चयनित एवं विजयी छात्रों को मंडल स्तरीय एवं तत्पश्चात राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। कॉलेज प्राचार्य ने डॉ० नीरज सिंह को टीम की तैयारी कराने हेतु एवं उनके सफल मार्गदर्शन हेतु बधाई देते हुए उन्हें अग्रिम प्रतियोगिताओं में भी विजयी होने की शुभभकामनाएं दी। डॉ० आहूजा ने छात्रों की इस अद्भूत उपलब्धि को कॉलेज के लिए एक गौरवान्वित क्षण बताते हुए सभी विजेताओं को ढेर बधाई दी और उनके भावी प्रतिस्पर्धाओं के लिए मंगल कामना की।