Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शहीद के परिजनों की मदद के लिए समाज आगे आएं: सुमित गौड़

सुमित गौड़ ने की शहीद संदीप के परिजनों की आर्थिक मदद
मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 मार्च: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के उद्वेश्य से अटाली गांव के शहीद संदीप कालीरमन को श्रद्धांजलि देने के लिए सैक्टर-12 शहीद स्मारक गेट पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन में फरीदाबाद के सामाजिक संगठन, रोटरी क्लब अरावली ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से शहीद संदीप के पिता नयनपाल, भाई सोनू व बेटी के अलावा कर्नल गोपाल सिंह, सूबेदार विजेंद, विशिष्ट रूप से युवा समाजसेवी आरटीआई कार्यकर्ता वरूण श्योकंद, रिटायर्ट एसई सीएम थापर, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली, दिनेश पंडित, देव पंडित, गौतम, वरूण बंसल, प्रदीप छाबड़ी पार्षद पलवल, मनीष, सुमित, भीम तेवतिया, ओमपाल, नरेंद्र सिंह, श्रेय शर्मा, भोला ठाकुर, दीपक शर्मा, रामपाल, सुंदर आदि मौजूद थे।
श्रद्धांजलि सभा का मंच-संचालन कवि मोहन शास्त्री व यशदीप कौशिक ने किया। सर्वप्रथम शहीद संदीप के चित्र पर माल्यार्पण कर उसे श्रद्धांजलि दी और परमात्मा से उसके परिजनों को एक दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस मौके पर युवा समाजसेवी सुमित गौड़ ने कहा कि यह हमारे के लिए गर्व की बात है कि हमारे वीर सैनिक देश की सरहदों पर दुश्मनों से हमारी रक्षा करते है, तभी हम चैन की नींद सो पाते है। शहीद परिवार की समस्याओं व दुख तकलीफों को वह भली भांति जानते है क्योंकि वह खुद सैनिक परिवार से है। उन्होंने कहा कि सैनिक ड्यूटी पर होता है और उसका परिवार डर में होता है। अगर कोई सैनिक देश की रक्षा के लिए संदीप की तरह शहीद हो जाता है तो उस दुख की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से वह दो शपथ लेकर जाए कि वह अपने आस-पास दोस्तों व रिश्तेदारियों में से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करेंगे और दूसरा किसी भी शहीद के परिवार को हरसंभव मदद करेंगे। इस मौके पर सुमित गौड़ ने शहीद के परिजनों की आर्थिक मदद भी की और उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में वह पूरी तरह से उनके साथ है।


Related posts

सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारा जाएगा: सीमा त्रिखा

Metro Plus

रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी रहे अशोक सिंह ने की युवा क्रिकेटर से बदतमीजी, पुलिस में हुई शिकायत

Metro Plus

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal addressing the senior officers of various departments

Metro Plus