मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 मार्च: दलित समाज को टिकटों व विभिन्न पदों पर महत्व देने को लेकर हरियाणा कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृपाल सिंह वाल्मीकि ने सैक्टर-12 स्थित कांग्रेस भवन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि वह इस ज्ञापन को पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाकर इसमें अंकित मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करें। ज्ञापन में कृपाल वाल्मीकि ने कहा कि दलित समाज ने सदैव कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है और दलित समाज हमेशा कांग्रेस के समर्थन में खड़ा रहा है इसलिए दलित समाज को आगामी लोकसभा व विधानसभा टिकट बंटवारे, लोकसभा, विधानसभा, पीसीसी व एआईसीसी के महत्वपूर्ण पदों पर समान महत्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि दलित समाज आज पूरी तरह से एकजुट होकर कांग्रेस के समर्थन में आ चुका है और देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मन बना चुका है इसलिए सरकार बनने पर दलित समाज को बोर्ड चेयरमैनों, सरकारी नौरियों, शिक्षा व चिकित्सा में पूरा महत्व दिया जाए।
इस मौके पर सुमित गौड़ ने दलित समाज के गणमान्य लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनके इस मांगपत्र को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ० अशोक तंवर तक पहुंचाकर उन्हें पूरा मान-सम्मान दिलवाने का प्रयास करेंगे। गौड़ ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने सदैव दलित समाज को पूरा मान-सम्मान दिया है और आगे भी देते रहेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है और बदलाव के मूड में है। गौड़ ने कहा कि देश व प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी और उसके बाद दलित समाज की सभी मांगों को एक कलम से पूरा करने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर अनिल कुमार, दुष्यंत कुमार, हरपाल बैनीवाल, विनोद, ब्रहमप्रकाश, शिवचरण, संजीव, राहुल, नोनू, करण, राजीव इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।