Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पृथला टोल टैक्स को लेकर कांग्रेसी नेता राजेश तेवतिया ने DC के नाम सौंपा ज्ञापन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पृथला/फरीदाबाद, 17 मार्च: कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया ने पृथला टोल टैक्स को लेकर एडीसी धर्मेंद्र को ज्ञापन देकर मांग की हरियाणा सरकार ने पिछले 4.30 साल में टोल लगाकर टोल नाकों की बेतहाशा वृद्धि की है तथा फरीदाबाद को चारों तरफ टोल टैक्स नाको से सील कर दिया है। कांग्रेस सरकार में इस टोल टैक्स को जजियाकर बताने वाले सांसद फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर अब इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। यह उनकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।
इस अवसर पर राजेश तेवतिया ने पृथला टोल टैक्स को लेकर कहा कि यह टोल टैक्स सरासर गलत है। स्थानीय निवासियों के लिए यह टोल पूरी तरह से फ्री होना चाहिए, यदि ऐसा नहीं होता है तो हम सभी पुरजोर विरोध करेंगे। यह अनुचित जजिया कर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस मौके पर जसवंत पवार ग्रोबिट धर्मेंद्र सैनी चंद्रपाल मुनेश आदि उपस्थित थे।



Related posts

NCR मीडिया क्लब ने पत्रकार मनदीप पूनिया की गिरफ्तारी की भर्त्सना की।

Metro Plus

बेटी बचाओ अभियान के तहत क्षेत्र की लाड़लीयों के नाम रहेगा लोहड़ी का त्योहार: हरीश चन्द्र आज़ाद

Metro Plus

भजन संध्या में दलेर मेहंदी ने भजनों से बांधा समां

Metro Plus