मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 मार्च: किडिज विंग द्वारा आयोजित ग्रैजूएशन डे समारोह फरीदाबाद मॉडल स्कूल में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रोटेरियन एच.एस.मलिक चाइल्ड वैलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन जे. जे.अधिनियम के तहत मजिस्ट्रेट एफ.एम.एस. मैनेजिंग कमेटी के डॉयरेक्टर ए.के.मलिक, पूर्व कमिश्नर, भारत सरकार राज मलिक, पूर्व प्रधानाचार्य एफ.एम.एस. सैक्टर-48 व डॉ० ममता सैनी एच. ओ. डी. इलैक्ट्रौनिक्स, हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्याालय सम्माननीय अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
इस मौके पर एफ.एम.एस. के प्रधानाचार्य डॉयरेक्टर उमंग मलिक और शैक्षणिक डॉयरेक्टर शशी बाला ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। दीक्षांत समारोह पर अतिथियों द्वारा प्रेप कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सम्माननीय अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व उनकी प्रतिभा प्रदर्शन पर उनकी प्रशंसा की और इस अवसर पर उमंग मलिक ने सभी अभिभावकों को बधाई दी। ग्रेंड फिनाले में अद्भुत प्रतिभाओं के प्रदर्शन के द्वारा समारोह का समापन्न किया गया।