Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फूलो की खेली होली

बच्चे व युवा वर्ग केमिकल युक्त रंग व पानी से रहे दूर: उमेश भाटी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 मार्च: होली के आगमन को लेकर पूरे भारतवर्ष में उल्लास व हर्ष का माहौल है यह उदगार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठा० उमेश भाटी ने अपने कार्यालय पर महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ फूलो की होली मनाने के उपरांत कहे।
इस मौके पर गगन सिसोदिया, दीपू चौहान, ओम चौहान, पवन भाटी, सत्यभान चौहान, रेखा चौहान, प्रियंंका, विमलेश, कुमारी, सुनील चौहान, अशोक भदोरिया, आदेश, दिनेश, रन्जेय सिंह, परिहार, संदीप, रहुल, अनिल, मनी लाल, राम सिंह, हरिओम जादौन, भगवान सिंह, वरिष्ठ सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे और सभी ने फूलो की होली कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर ठा० उमेश भाटी ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है जहां इस देश में सभी धर्म और जाति के लोग आपस में मिल जुल कर रहते है वही भारत में सभी धर्मो को आपसी मेलजोल व सौहार्द से मनाया जाता है। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे पर गुलाल गाया एवं फूलो की होली खेल कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस मौके पर ठा० उमेश भाटी ने कहा कि होली आपसी मेलजोल एवं भाईचारे का पर्व है इस दिन हम सभी अपने गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे पर गुलाल लगाते है और गले मिलते हुए नई शुरूआत करते है उन्होंने बच्चों व युवा वर्ग से अपील की है कि इस पर्व को केवल और केवल रंगों से मनाए साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग बिना केमिकल युक्त रंगो का ही प्रयोग करे ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे साथ ही बच्चो से भी अपील की है कि वह पानी का इस्तेमाल नहीं करे क्योकि यह आपके लिए भी नुकसानदायक है और जिस पर आप डालोगे उसके लिए नुकसानदायक है। इसलिए पानी का इस्तेमाल ना करे।
इस अवसर पर ठा० उमेश भाटी ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सभी पदाधिकारियों की तरफ से तिगांव विधानसभा व फरीदाबाद वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।


Related posts

18 करोड़ रूपये की लागत से बनी नई सब्जी मंडी का उदघाटन किया

Metro Plus

कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी ने सेल्फी विद गार्बेज अभियान से खोली स्मार्ट सिटी की कलाई

Metro Plus

लॉकडाउन में नौकरी जाने पर अवैध शराब की सप्लाई करने वाले से क्राईम ब्रांच NIT ने अवैध शराब की भारी खेप पकड़ी।

Metro Plus