Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राहुल गांधी से चुनाव में जीत का मंत्र लेने निकले लखन सिंगला

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 मार्च: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रदेश कोर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनने के बाद राज्य के कांग्रेसियों का जोश आया है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं संग निकले एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा कि हम पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भावी मुख्यमंत्री मानते हुए पहले राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट जीतेंगे, इसके बाद विधानसभा चुनाव में 90 सीटों को जीतकर कांग्रेस की मजबूत सरकार बनाएंगे। सिंगला ने कहा कि आज हम राष्ट्रीय मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष से चुनाव में जीत के मंत्र लेने जा रहे हैं। जिससे कार्यकर्ताओं में जोश की लहर है। सिंगला ने कहा कि जब से श्री हुड्डा को कोर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, तब से हरियाणा में उनके सीएम बनने पर आलाकमान की मोहर लग गई है। अब कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को भी विधानसभा चुनाव की ही तरह लडऩे के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोग केंद्र की फेंकू सरकार से परेशान हैं और राहुल गांधी की ओर आशा की दृष्टि से देख रहे हैं। वहीं राज्य में सभी को पता है कि केवल श्री हुड्डा ही हरियाणा के पुराने दिन लौटा सकते हैं।
इस अवसर पर श्री सिंगला के साथ पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, मुकेश गर्ग, गोपाल गर्ग, सूरज डेढा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खुशबू खान, धमेंद्र चहल, संदीप वर्मा, शिव शंकर, नवनीत सिंगला, टीकाराम नागर, कपिल जैन, तरूण लाम्बा, विजय चौधरी, ललित चौधरी, पार्षद विनोद भाटी, युवा कांग्रेस फरीदाबाद अध्यक्ष नितिन सिंगला, जैनुअल हुसैन, युनूस खान, जैजु ठाकुर,जावेद अली, मालती पाठक, रहीश कुरैशी, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, शिव शंकर भारद्वाज, रमेश गुप्ता, लक्ष्मण गर्ग, डालचंद डागर, सुबोध भाटी, विजय कुमार, राजेंद्र गुप्ता, विनीत गर्ग, शिव शंकर मलिक, मनोज चंदीला, सचिन सैनी, सरफराज, उसमान ठेकेदार, नजर मोहम्मद, महाराज सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, रणबीर नागर, लोकेश कुमार, सतीश कुमार, नीरज जाखड़, हर्ष जाखड, सुमन मौर्या, रोहित गोयल, रहीसुद्दीन कुरैशी, सलामुद्दीन, आकाश सैनी, सतीश गांधी, प्रहलाद शर्मा, तौकीर आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।


Related posts

देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए बच्चेंं गुड मार्निंग के स्थान पर जय हिंद का इस्तेमाल करें: नरेन्द्र परमार

Metro Plus

आखिर क्यों Haryana Administrative Tribunal का विरोध करने के लिए हड़ताल पर हैं Advocate ?

Metro Plus

दयानन्द कॉलेज में किया गया एड्स जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus