Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ हो सकती है एफआईआर!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 मार्च: वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने और झुठी अफवाह वायरल करने के आरोप में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ पुलिस कभी भी एफआईआर कर सकती है। इस संबंध में जिला भाजपा की आईटी एवं सोशल मीडिया सेल ने आज पुलिस आयुक्त संजय कुमार को एक लिखित शिकायत देकर रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को फरीदाबाद में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प जनसभा के दौरान दिए गए कलराज मिश्र के भाषण को अपने ट्विटर पर तोड़-मरोड़कर पेश किया था जिसके खिलाफ आईटी एवं सोशल मीडिया सेल ने पुलिस आयुक्त को उक्त शिकायत दी है। उनका कहना है कि अपने दिए गए भाषण में कलराज मिश्र ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा था कि अगर यह मेरा प्रदेश होता तो मैं वहीं आकर आपसे बात करता। इस कथन को रणदीप सिंह सुरजेवाला व कांग्रेस आईटी सेल ने छेडख़ानी करके विकृत रूप से बदलकर मेरा प्रदेश होता तो मैं गोली मार देता कर दिया। इस विकृत विडियो को सुरजेवाला ने अपने ट्विटर लिंक (https://twitter.com/rssurjewala/status/1109750713121304576पर डाला है। गोपाल शर्मा ने बताया कि आईटी विभाग ने कलराज मिश्र का पूरा कार्यक्रम अपने फेसबुक पेज https://bit.ly/2CBnPsd पर लाइव चलाया था जिसको बतौर सबूत पुलिस आयुक्त को दे दिया गया है।
वहीं भाजपा फरीदाबाद के आईटी विभाग के संयोजक पारस भारद्वाज व सह-संयोजक अमित मिश्रा ने सुरजेवाला की इस ओछी हरकत की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व साइबर क्राइम के तहत मुकद्दमा चलाने की मांग की है। उन्होंने इसे कांग्रेस व सुरजेवाला की सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे व दंगा भड़काने की साजिश बताया। पुलिस आयुक्त ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए इस पर तुरंत कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि भाजपा आईटी सेल ने उन सभी पोर्टल संचालकों को भी नोटिस देने का फैसला लिया है जिन्होंने कांग्रेस के आईटी सेल द्वारा फर्जी तरीके से तैयार किए गए कलराज मिश्र के इस भाषण को वायरल किया है। गोपाल शर्मा ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी तथा नरेंद्र मोदी की देश में लगातार बढ़ती लोकप्रियता से हताश हो चुकी है और अब वह इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आई है। भाजपा के बढ़ते जनाधार और भाजपा को मिल रहे जनता के प्यार को इस प्रकार की ओछी हरकतें रोक नहीं पाएंगे।
उन्होंने पुलिस आयुक्त से अपील भी की है कि वह दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करें। जिला आईटी टीम के सदस्य राज मदान व श्रीमती स्वाति सोरल भी बतौर शिकायतकर्ता साथ रहे।

 

New Doc 2019-03-25 14.42.03
New Doc 2019-03-25 14.42.03

 


Related posts

Vidya Mandir School में इंटरस्कूल क्विज और टेक टास्क में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाई अदभुत प्रतिभा

Metro Plus

आज से आधार कार्ड से जोड़ी जाएगी वोटर आईडी! जानें क्यों?

Metro Plus

जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसा क्या किया कि उनको चार्जशीट कर दिया गया!

Metro Plus