मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 मार्च: हरियाणा में कांग्रेस की बस यात्रा में नूह में मेवात से जनसैलाब उमड़ पड़ा, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित हरियाणा पी.सी.सी. के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर, पूर्व मंत्री अजय यादव, विधान सभा में विपक्ष कि कांग्रेस नेता किरण चौधरी व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने जन सैलाब को संबोधित किया।
परिवर्तन यात्रा कर रही हरियाणा कांग्रेस ये स्पष्ट संदेश देने में कामयाब हो गई की वो एकजुट है और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। यात्रा अपने समय से लगभग दो घंटे की देरी से मेवात की सीमा रोजका मेव में दाखिल हुई जहां पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने मेवात की ओर से रथ यात्रा का स्वागत किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के साथ सुभान खान, अमन अहमद, इब्राहिम इंजिनियर रोजका मेव से बस में सवार हुए। रोजका मेव से रेवासन, हिरमतला, घासेड़ा, नूह तक कांग्रेस मय गावों को देखकर कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी ने आफताब अहमद को बधाई दी।
नूह के महात्मा गांधी पार्क पहुंची कांग्रेस के दिग्गजों की बस का मेवात ने जबरदस्त स्वागत किया। रथ से ही जनता को संबोधित किया गया और मंच-संचालन की जिम्मेदारी कोऑर्डिनेशन कमेटी ने आफताब अहमद को दी।
इस मौके पर कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मेवात को जिला बनाने से लेकर मेडीकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला कॉलेज, कोटला झील, आई.टी.आई. पॉलीटेक्निक, जे.बी.टी. व बी.एड. संस्थान, राजीव गांधी पेयजल योजना, बादली परियोजना, मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी का रीजनल सेंटर, आधुनिक बस अड्डे सहित बड़ी परियोनाएं दी थी लेकिन आज पांच साल में भाजपा के पास गिनाने को एक काम नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर देश व प्रदेश में कांग्रेस सरकार आती है तो किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू की जाएगी, किसान को उचित दाम दिया जाएगा, सालाना 72000 रुपए गरीब आदमी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर युवा को रोजगार व संसाधन मुहैय्या कराए जाएंगे।
इस अवसर पर पी.सी.सी. अध्यक्ष डॉ० अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी की आवाज कांग्रेस व उसके नेताओं ने उठाई है, जबकि इनेलो उसके नेताओं ने भाजपा का साथ दिया है और आज इनेलो में भाजपा में शामिल होने कि दौड़ चल रही है, उन्होंने कहा कि इनेलो को दिया गया वोट भाजपा को जाता है इसलिए इनेलो को भूलकर भी वोट नहीं देना है और सिर्फ कांग्रेस को वोट देना है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और मजबूत है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के समय काफी बड़ी सौगात मेवात को दी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया सिवाय भाईचारे को बिगाडऩे के अलावा। उन्होंने कहा कि चौकीदार कैसी चौकीदारी कर रहा है जो लगातार घोटाले हो रहे है, जवान शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर इंसान कांग्रेस के उम्मीदवरों को वोट दे ताकि विकास हो सके।
इस अवसर पर विधानसभा में कांग्रेस कि नेता किरण चौधरी ने कहा कि मेवात से चौधरी बंसीलाल का गहरा संबंध रहा है और वो भी मेवात से लगाव रखती हैं। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि देश को सत्ता में बैठे लोगों से बचाया जाए और कांग्रेस को लाया जाए ताकि हालात बेहतर हो सकें।
इस मौके पर पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कहा कि नगली चौक पर ये रथ यात्रा मेवात के उन वीरों को भी सलाम करती है जिनको अंग्रेजो ने शहीद किया था, आज ये मेवात के लोग प्रतिज्ञा लेते हैं कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस के लिए हर एक वोट देकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे और सत्ता में बैठी जनता विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि अब सबक उनको भी सिखाना है जो विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने के लिए जनता ने भेजे थे लेकिन भाजपा सरकार से मिल गए और इलाके कि बदहाली में भाजपा का साथ दे रहे थे।
हरियाणा कांग्रेस कि इस यात्रा में कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पंडित कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, जयवीर बाल्मीकि, कैलासो सैनी, अनिल ठक्कर, सरदार जयपाल सिंह, दान सिंह पूर्व मंत्री, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडू, दिव्यांशु बुद्धिराजा एनएसयूआई अध्यक्ष हरियाणा सहित कई कांग्रेस नेता साथ थे।
इस मौके पर मेवात से पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पी.सी.सी. सदस्य चौधरी महताब अहमद, हब्बीबुर रहमान पूर्व विधायक, मोहम्मदी बेगम, इस्राइल कोट, एजाज अहमद, सुभान खान, इकबाल जैलदार, अमन अहमद, इब्राहिम इंजिनियर, मम्मन खान इंजिनियर, साहब खान पटवारी, अख्तर काटपुरी, एडवोकेट फखरूद्दीन, खुर्शीद सहित काफी कांग्रेसी मौजूद थे।