Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजेश तेवतिया करेंगे विजय रथ यात्रा का पृथला में भव्य स्वागत

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 मार्च: सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन में उजागर करने के उद्वेश्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी विधानसभाओं में निकाली जा रही रथ यात्रा के 31 मार्च को फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर युवाओं के द्वारा होगा भव्य स्वागत किया जाएगा। विजय रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए एडवोकेट राजेश तेवतिया ने विभिन्न गांव का दौरा किया जिसमें गांव चंदावली, दयालपुर, बुखारपुर नवादा, शाहपुर, हीरापुर, छाएसा मोहना, बुखारपुर आदि विभिन्न गांव में जाकर युवाओं और बुजुर्गों को विजय रथ यात्रा से जोडऩे और उनको इस यात्रा में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया।
इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और युवाओं ने एडवोकेट राजेश तेवतिया का फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। एडवोकेट राजेश तेवतिया ने युवाओं और बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त बदलाव का है और पूरे हरियाणा प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है क्योंकि इस भाजपा सरकार ने हमारे युवाओं को बेरोजगार बना दिया है क्योंकि भाजपा सरकार के पास ना तो हमारे युवाओं के लिए नौकरियां है ना काम है वह तो सिर्फ हमारे युवाओं से पकौड़ा तलवाना चाहते हैं इसलिए इस भाजपा सरकार में हमारा नौजवान युवा बहुत परेशान है। राजेश तेवतिया ने कहा कि कहा कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के गरीबों के हित में न्याय योजना के तहत जो 72 हजार रूपये सालाना देने की घोषणा की है, उसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है और अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत एक सम्पन्न भारत का सपना पूरी तरह से साकार हो सकेगा। उन्होंने बताया कि विजय रथ यात्रा के समाप्त होने के बाद पूरे हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की लहर चलेगी और लोकसभा चुनाव में दसों की दसों सीटों पर कांग्रेस विजयश्री हासिल करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और जब कांग्रेस एकजुट हो जाती है तो कोई भी उसके सामने नहीं टिक सकता और पार्टी हाईकमान जिसे भी फरीदाबाद लोकसभा से चुनाव मैदान में उतारेगी सभी कांग्रेसी उसे भारी बहुमत से जीताकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे।


Related posts

रक्षाबंधन पर चिलाना परिवार ने दिया बहनों की रक्षा का वचन।

Metro Plus

Manohar Lal addressing the gathering after distribution of aids and appliances to physically challenged persons in a function at Karnal

Metro Plus

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड का इंस्टालेशन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

Metro Plus