Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना में भूजल स्थिरता पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 मार्च: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में इंडियन इंटरनेशनल चैप्टर ऑफ हाइड्रो जियोलॉजिस्ट (INC-IAH) सेंटर फॉर एडवांस्ड वाटर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (CAWTM) सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड और ग्लोबल हाईड्रोलोजिकल सॉल्यूशंस की ओर से संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान भूजल क्षेत्र से संबंधित मुद्दों और भूजल स्थिरता को प्राप्त करने के संभावित समाधानों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से योजनाकारों, शिक्षाविदों, भूजल पेशेवरों और विशेषज्ञों, RWA, हितधारकों और छात्रों के रूप में समाज के विभिन्न समूहों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में पूर्व जल संसाधन और कृषि राज्य मंत्री सोमपाल शास्त्री ने बतौर मुख्य अतिथि पद्म श्री एमसी मेहता, सीजीडब्यूबी के अध्यक्ष केसी नायक, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की संरक्षक सत्या भल्ला, INC-IAH  के अध्यक्षक डॉ० डीके चड्ढा, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ० एमएम कथूरिया, ट्रस्टी, मानव रचना के डीजी डॉ० एनसी वाधवा और एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ० संजय श्रीवास्तव और डॉ० संजय बाजपेयी ने बतौर सम्मानित अतिथि हिस्सा लिया। उन्होंने भूजल के महत्व पर प्रकाश डाला और स्थायी समाधान सुझाया।
सावित्री चड्ढा मेमोरियल INC-IAH पुरस्कार से सम्मानित।
1-डॉ०आरसी जैन, जीडब्ल्यूआरडीसी, गांधीनगर को ग्राउंड वाटर इन्वेस्टिगेशन एंड मैनेजमेंट 2018 में उत्कृष्टता का पुरस्कार।
2-बेंग्लुरू के प्रो० शेखर मुड्डू, आईआईएससी को ग्राउंड वाटर साइंस 2018 में उत्कृष्टता का पुरस्कार।
3-डॉ० सारा, कश्मीर विश्वविद्यालय को ग्राउंड वाटर स्टडीज 2018 में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार।


Related posts

…जब प्राईवेट स्कूल की प्रताडऩा से तंग होकर एक अभिभावक ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति

Metro Plus

Kundan Green Valley के बच्चों ने तलवारबाजी में परचम लहराया

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बाजी मारी।

Metro Plus