Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

एशियन अस्पताल ने जीता 12वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 मार्च: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में बीते तीन महीने से चल रहे 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की ट्रॉफी एशियन अस्पताल क्रिकेट टीम ने अपने नाम की। होंडा मोटरसाइकिल और एशियन अस्पताल के बीच फाइनल मैच खेला गया। एशियन अस्पताल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और बीस ऑवर में 277 रन बनकर होंडा मोटरसाइकिल के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा। होंडा की टीम 18.1 ऑवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डॉ० बीके सिन्हा, आईपीएसए डीजी, सिविल डिफेंस एंड भोंडसी कॉम्पलेक्स, एडिश्नल चार्ज ने एशियन अस्पताल टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एशियन अस्पताल के चेयरैमन डॉ० एनके पांडे ने यह ट्रॉफी मानव रचना के संस्थापक डॉ० ओपी भल्ला को समर्पित की।
इन्हें किया गया सम्मानित:-
1-एशियन अस्पताल टीम के करण ने 40 बॉल पर 89 बनाकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अपने नाम की।
2-बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट एशियन अस्पताल टीम के रोहन राणा बने।
3-बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी होंडा मोटरसाइकिल के अमित यादव ने अपने नाम की।
4- आजतक की टीम के विक्रांत गुप्ता को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी से नवाजा गया।
5-फेयर प्ले की ट्रॉफी भी आजतक को दी गई।
मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरूआत डॉ० ओपी भल्ला द्वारा की गई थी। अब हर साल उनकी याद में कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आयोजन किया जाता है। इस साल फाइनल मैच की शुरूआत से पहले डॉ० ओपी भल्ला की याद में 30 सेकेंड का मौन रखा गया।
आपको बता दें, बीते तीन महीने में 28 टीमों में 55 मैच खेले गए। कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ० प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ० अमित भल्ला, डीजी डॉ० एनसी वाधवा, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ० एमएम कथूरिया, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ० संजय श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Related posts

मल्होत्रा ने कहा, क्षमता के लिए भारतीय युवा महत्वपूर्ण स्त्रोत

Metro Plus

कलश यात्रा में घोड़ों पर सवार अग्रवालों के 18 गोत्रों के प्रतीक 18 राजकुमारों की झांकियों ने बांधा शमां।

Metro Plus

सरकारी जमीन पर किया अतिक्रमण या अवैध कब्जे तो होगी कार्यवाही: निगमायुक्त

Metro Plus