Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

DHBVN के S.E. रोहिला के पिताजी की श्रंद्वाजलि सभा रविवार, 31 मार्च को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल/फरीदाबाद, 30 मार्च: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) में अधीक्षक अभियंता (S.E.) एम. एल. रोहिला के पिताजी रामरिख रोहिला की श्रंद्वाजलि सभा रविवार, 31 मार्च को सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव डाढौता के डॉ. अम्बेडकर पार्क में रखी गई है। काबिलेगौर रहे कि गत् 22 मार्च की सुबह आकस्मिक निधन हो गया था। वे अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़़ गए हैं।
ध्यान रहे कि पलवल जिले के प्रमुख समाजसेवी रामरिख रोहिला की होडल विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान थी और वहां की जनता उन्हें इस बार 2019 के विधानसभा चुनावों में विधायकी का चुनाव लड़ाकर विधायक बनाना चाहती थी। लेकिन उनके अकस्मात् निधन के कारण जनता का यह सपना पूरा होने से पहले ही खत्म हो गया। समाजसेवी रामरिख के धर्मपत्नी सुनहरा देवी गांव डाढौतां की सरपंच रहीं हैं और इनका रोहिला परिवार राजनीतिक रूप से होडल विधानसभा में काफी मजबूती रखता है। क्षेत्र की जनता में इस रोहिला परिवार की काफी अच्छी पकड़ है। समाजसेवी रामरिख के बड़े पुत्र एम.एल. रोहिला जहां डीएचबीवीएन में अधीक्षक अभियंता (एसई) जैसे बड़े ओहदे पर हैं वहीं उनकी पुत्रवधू नवीन रोहिला गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मिंडकोला में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। जबकि रोहिला साहब के छोटे पुत्र राज सिंह रोहिला केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर हैं। रोहिला परिवार एक शिक्षित और मिलनसार परिवार माना जाता है, जिस परिवार के ज्यादातर मेंबर सरकारी नौकरी में हैं।
एम.एल. रोहिला के पिताजी रामरिख के निधन पर होडल विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है। होडल शहर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रबुद्वजनों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।


Related posts

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हाईवे पर पहुंचे DCP ट्रैफिक!

Metro Plus

सरकार के ब्रांड अम्बेसडर रहे Bollywood Star धर्मेंद्र को सरकार का झटका, जानिए कैसे?

Metro Plus

…जब फ्रेंड्स वेलफेयर एसोसिएशन के निवासियों का दिल लूट ले गए कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus