Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद और हरियाणा के बच्चों के लिए जमीनी स्तर पर ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी: परवीन चौधरी

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 अप्रैल: 25 मार्च से 31 मार्च तक अफ्रीका महादीप के मोरोक्को देश में आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय आइन्बॉल प्रतियोगिता में भारत ने अपने लीग मैच में तीन देश केमरॉन, सेनेगल और कोमरोज आइलैंड को हराने के बाद आयोजक देश मोरक्को को सेमीफाइनल में भारी अंको से शिकस्त दी और फाइनल में प्रतियोगिता की सबसे मजबूत टीम जॉर्डन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
आइन्बॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही आइन्बॉल प्रीमियर लीग शुरू कर देशभर के नौजवानों को उनकी क्षमता दिखाने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। सेक्रेटरी वसीम ने कहा कि रंगों का ये खेल हिंदुस्तान में बहुत तेजी से बच्चों के दिलों में जगह बना रहा है। हरियाणा के अध्यक्ष परवीन चौधरी ने कहा कि जैसे विशाल सडवाल ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया और विक्रम चौहान ने टीम को मैनेज किया है वैसे ही जल्द ही फरीदाबाद और हरियाणा के बच्चों के लिए जमीनी स्तर पर ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी।


Related posts

बदलते परिवेश में कम हो रही है कबड्डी की लोकप्रियता: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus

रोटरी क्लब के सहयोग से थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus

दो-दिवसीय 17वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन होगा 15-16 अक्टूबर को

Metro Plus