Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

धर्मबीर भड़ाना एवं गिर्राज शार्म बने राज्य स्तरीय चुनाव कोर कमेटी के सदस्य

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 अप्रैल: आम आदमी पार्टी की रोहतक प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द की अध्यक्षता में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश प्रवक्ता, लोकसभा संगठन मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष शामिल हुए और चुनाव प्रचार-प्रसार सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बताया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर 20 सदस्यीय राज्य स्तरीय चुनाव कोर कमेटी का गठन किया गया है। इसके साथ लोकसभा स्तर पर भी 20 सदस्यीय लोकसभा कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें फरीदाबाद से धर्मबीर भड़ाना एवं जिला प्रभारी गिर्राज शर्मा को शामिल किया गया है। कोर कमेटी के सदस्य बनाए जाने पर आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री, गोपाल राय मंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द का आभार जताया। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद इस कमेटी का गठन किया। इस कमेटी का मुख्य काम पुरे हरियाणा में चुनाव-प्रचार करना, चुनाव के लिए फंड इकत्र करना, सभी लोकसभाओं पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दस हजार पोलिंग स्टेशन व बीस हजार बूथ अध्यक्षों को ट्रेनिग देने का काम करेंगे।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में धर्मबीर भड़ाना एवं गिर्राज शर्मा ने कहा कि लोकसभा स्तर पर 200 प्रचार वाहन 15 अप्रैल से गावं-गावं जा कर दिल्ली के कामों सस्ती बिजली-पानी माफ, बेहतर सरकारी स्कूल-अस्पताल फ्री इलाज, फ्री टेस्ट, किसान को फसल बर्बादी पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा, गेहूं का समर्थन मूल्य 2650 रूपये प्रति क्विंटल, शहीद जवान के परिवार को सम्मान राशि के रूप में 1 करोड़ की आर्थिक मदद जैसे एतिहासिक कार्यों का प्रचार करेंगे व साथ ही भाजपा का 2014 का मेनेफिस्टों साथ लेकर कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरेंगे। दिल्ली के काम और भाजपा के काण्ड घर-घर तक लेकर जायेंगे।


Related posts

देवेन्द्र चौधरी ने किया एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लाखों के विकास कार्यो का शुभारंभ

Metro Plus

मुख्यमंत्री के रोड़ शो को विकास उत्सव के रुप में मनाएगी बडखल की जनता: सीमा त्रिखा

Metro Plus

कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग है दलित व पिछड़ा समाज : डॉ० अशोक तंवर

Metro Plus