मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अप्रैल: संत निरंकारी मण्डल फरीदाबाद ब्रांच के संयोजक ए.एस. चौधरी का निधन हो गया है। उनको हजारों की संख्या में साध-संगत व अन्य श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्तिपूर्ण अंतिम विदाई दी। उनके नश्वर शरीर का अंतिम संस्कार अजरौंदा, मथुरा रोड़ स्थित स्वर्ग आश्रम श्मशान भूमि में किया गया। उनके जीवन से प्रेरणा लेनेे के लिए प्रार्थना सभा व योग रस्म का आयोजन रविवार 14 अप्रैल को संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर-16ए में दोपहर 3.00 बजे से 5.00 बजे तक किया गया है।
उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से प्रात: 10:00 बजे प्रारम्भ हुई। उनके नश्वर शरीर को फूलों से सुसज्जित कर एक खुले वाहन पर रखा गया। इस यात्रा की अगवानी वर्दी पहने निरंकारी सेवादल के सदस्यों, दिल्ली मुख्यालय से वीडी नागपाल, नरेन्द्र जी, कुलजीत सिंह, एसएल गर्ग, जोगिन्द्र सिंह खुराना, दिलबाग, दलबीर, केआर चड्डा, सत्यमोहन आदि सदस्यों ने की। गणमान्य अतिथियों में पार्षद जंसवन्त सिंह, पार्षद सुभाषा अहुजा, पूर्व एमएलए आनन्द कौशिक, बीजेपी प्रवक्ता श्रीमती रेनू भाटिया, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा व एसएस कपूर आदि ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब रहे कि ए.एस. चौधरी 11 अप्रैल को प्रात: 7.00 बजे अपने निवास स्थान पर ब्रह्मलीन हो गये थे। उनकी आयु 84 वर्ष थी। उन्होंने सन् 1972 में निरंकारी मिशन में ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति की। चौधरी जी सन् 1992 से सेवा कर रहे थे। उन्होंने हर वर्ष तथा संत निरंकारी मण्डल के तत्वधान में नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी सामाजिक सेवाओं में भी भरपूर योगदान दिया।