Metro Plus News
फरीदाबाद

मार्डन विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाया गया

सोनिया शर्मा
होडल, 28 मार्च: मार्डन विद्या निकेतन सी० सै० स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसमें लगभग 295 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वार्षिक समारोह में सभी राज्यों पर आधारित सांस्कृतिक प्रोगाम, वैस्टर्न प्रोगाम तथा आध्यात्मिक प्रोगाम को बच्चों के द्वारा दर्शाया गया। जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, अक्कड़-बक्कड़, जूबी-डूबी, नगाड़ा, मैं तो छोटी हूँ, पार्टी तो बनती है, लैफ्ट-राईट, बेबी डोल, हवन कुण्ड, कब्बाली, सत्यम शिवम सुन्दरम, सुपर मैन, रामलीला ऐक्ट, रोकिग गणेशा, गिद्दा, मेरी माँ तथा अन्त में ब्रज की होली बच्चों द्धारा दर्शाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार में राज्यमंत्री चौ० कृष्णपाल गुर्जर तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मजिस्ट्रेट श्रीमती अशोक कुमार मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता नित्यानंद शर्मा ने की।
वार्षिक उत्सव के समारोह पर विद्यालय द्वारा 15 अभिभावकों को बैस्ट गारजीयन अवार्ड से सम्मानित किया गया जिनमें ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रेम कालडा, विष्णु गौड, दिनेश गर्ग, राम कुमार गोयल, अनिल कालडा, जयसिंह राविया, सुभाष मेहन्दीरत्ता, रविन्द्र सौरोत, अमोलक चन्द बंसल, संजय मेहन्दीरत्ता, चौ० योगेश मरौलीया, सुरेन्द्र गर्ग, डॉ० किशोर तथा सुनील मित्तल थे। वार्षिक उत्सव में भिन्न-भिन्न कक्षाओं के प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओं को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष अतिथि, विद्यालय चैयरमेन, विद्यालय डायरेक्टर, विद्यालय प्रिंसिपल के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह का स्टैज संचालन लवीना सौरोत, राहुल सिंगला, शिवागी मलिक, नेहा देशवाल ने किया तथा विद्यालय के चैयरमेन अनिरुद्ध व्यास, डारेक्टर डॉ० ममता शर्मा, पिं्रसिपल डॉ० प्रघुम्मन व्यास ने मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
समारोह को कामयाब कराने मे स्कूल डारेक्टर डॉ० ममता शर्मा, अमित मलिक, पूनम पाठक, अकांक्षा जैन, पूजा सिंह, सरयू अरोडा, ममता जेटली, अनिता चौधरी, मोहन कोशिक, दर्शना खन्ना, पूजा शर्मा, निरंजन शर्मा, गरीमा जैन, अंजू मलिक तथा सपूर्ण अध्यापक व अध्यापिकाए तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, समस्त बच्चो व अभिभावकों ने कार्य किया।s (396)


Related posts

यादव कल्याण समिति द्वारा वार्षिक सभा व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Metro Plus

महिलाओं के सम्मान में आमजन की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता: सीमा त्रिखा

Metro Plus

बाबा साहिब सिर्फ दलितों के नहीं पूरे देश के नेता थे : विपुल गोयल

Metro Plus