Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मनमोहन की चुनावी सभा में कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाने साधे

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 अप्रैल: नगर निगम फरीदाबाद के डिप्टी मेयर और वार्ड नंबर-32 से पार्षद मनमोहन गर्ग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर-14 के सेंट्रल पार्क में रविवार शाम को एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत इस सभा में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित गणमान्य लोगों व उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा से पहले केवल परिवारवाद की सरकारें ही रहीं हैं। परिवारवाद के कारण क्षेत्रवाद व जातिवाद को बढ़ावा मिला। मगर भाजपा सरकार ने परिवार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद व जातिवाद को खत्म करते हुए प्रदेश में समान विकास कराया। हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के नारे को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर रविवार शाम को अपने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर-14 के सेंट्रल पार्क में पहुंचे जहां सभा के आयोजक नगर निगम में डिप्टी मेयर एवं पार्षद और मनमोहन गर्ग ने पगड़ी पहनाकर मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया। वहीं इस मौके पर मनमोहन गर्ग सहित उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले उद्योगपति के.सी लखानी, शिवालिक प्रिंट्स के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल, परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एच. के. बत्रा, बी.आर. भाटिया, क्राऊन ग्रुप के चेयरमैन आर.एस. गांधी ने फूलों की विशाल माला पहनाकर मंत्री कृष्णपाल का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मेयर सुमन बाला, चेयरमैन धनेश अदलखा, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला सहित कई बीजेपी के नेताओं ने मंच सांझा किया। मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जहां सभा के आयोजक मनमोहन गर्ग को इस सफल कार्यक्रम के लिये बधाई दी, वहीं कृष्णपाल ने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया।
सभा में मंत्री महोदय के स्वागत के लिए इंतजार में बैठे उद्योगपतियों और विभिन्न आर.डब्ल्यू.ए. का धन्यवाद करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आप लोगों का जज्बा और उत्साह देखते ही बनता है।
इस अवसर पर मनमोहन गर्ग ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है, जो आज पूरे देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली कुशल सरकारों ने विकास की सही परिभाषा को दर्शाते हुए लोगों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पिछले पांच सालों में शहर को बहुत कुछ दिया। अब हम सबको इस बार हमारे प्रिय सांसद कृष्णपाल गुर्जर को 5 लाख से अधिक वोटों से लोकसभा में भेजकर पूरे देशभर में टॉप-10 में लाना है और माननीय प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मजबूत करना है।
इस अवसर पर एशियन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ० एन.के. पांडे, बलदेव राज भाटिया, मंगतराम सिंगला, एस.पी. अग्रवाल, टी.एम. ललानी, पप्पूजीत सिंह सरना, जे.पी. मल्होत्रा, सुनील गुलाटी, सतीश गर्ग, इंद्रजीत चोपड़ा, शम्मी कपूर, एस.के. गोयल, अश्विनी महाजन, अजय जुनेजा, सुच्चा सिंह, संजय सिंघल, सुशील जैन, आरडब्लूए प्रधान शंकर खंडेलवाल, संजय बत्रा, बी.एल. नथानी, मनोहर पुनियानी, पराग पुंज, आलोक कलर लैब, प्रियंका गर्ग, हरपाल सिंह, सीमा, सुभाष आहूजा, छत्रपाल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, ललित सैनी, बी.एन. पांडे सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।


Related posts

हरियाणा सरकार के पांच अधिकारियों को सजा: सरकार को लगा झटका

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा को लोहा

Metro Plus

मूलचंद शर्मा ने 14 मिनी बसों को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से झंडी दिखाकर किया रवाना

Metro Plus