मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अप्रैल: ए.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ओपन इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2019-20 का आयोजन किया गया। जिसमें बी. के.पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी जीत का लोहा मनवाया।
इस कार्यक्रम में अनेकों विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी विद्यालयों में बी.के. पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने तृतीया स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। बी.के. स्कूल के विद्यार्थियों में कीर्ति, मनीष, वेदप्रकाश ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक अपने नाम किया। वहीं दूसरी और खुशी, कोमल, महक, मनीषा, दीपक ने कांस्य पदक लेकर तृतीया स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों में जीत का अलग ही उत्साह नजर आया।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक भूपेंद्र श्योराण ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में होते रहने चाहिए। जिसे बच्चों का खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी रहती है।
इस अवसर पर श्री श्योराण ने स्कूल के कोच रोहित के साथ बच्चों को पदक वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें इसी प्रकार से भविष्य में आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
previous post