Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लोक अदालत में किया 18 कैदियों को मौके पर ही रिहा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 मई:
नीमका जेल फरीदाबाद में बुधवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फरीदाबाद श्रीमती मोना सिंह के सामने 25 अंडर ट्रायल बंदियों की केस फाइलों को रखा गया। इनमें से जज साहब ने 18 केसों का मौके पर ही निपटान करके कैदियों को तुरंत छोड़ने के आदेश दे दिए। जज साहब के साथ पैनल एडवोकेट श्रीमती नीना शर्मा आरसी गोला व शिवकुमार शर्मा भी साथ थे।


Related posts

पर्यावरण संरक्षण तथा ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति अक्षय ऊर्जा स्रोत से ही संभव: प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus

जिले में रविवार को कहां-कहां लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन देखे?

Metro Plus

HSPC to Train BYST Entrepreneurs – J.P. Malhotra

Metro Plus