Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लोक अदालत में किया 18 कैदियों को मौके पर ही रिहा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 मई:
नीमका जेल फरीदाबाद में बुधवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फरीदाबाद श्रीमती मोना सिंह के सामने 25 अंडर ट्रायल बंदियों की केस फाइलों को रखा गया। इनमें से जज साहब ने 18 केसों का मौके पर ही निपटान करके कैदियों को तुरंत छोड़ने के आदेश दे दिए। जज साहब के साथ पैनल एडवोकेट श्रीमती नीना शर्मा आरसी गोला व शिवकुमार शर्मा भी साथ थे।


Related posts

सरकारी स्कूलों की दयनीय हालत का परिणाम भुगतना पड़ेगा भाजपा को: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus

सहौदया फरीदाबाद चैप्टर करेगा 30 सिंतबर को 500 विद्यार्थियों के साथ चंद्रयान-3 पर बनाएं गए समुहगान को लांच।

Metro Plus

कभी भी हो सकती है खोरी में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही, हर हाल में होगी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना: यशपाल

Metro Plus