Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लोक अदालत में किया 18 कैदियों को मौके पर ही रिहा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 मई:
नीमका जेल फरीदाबाद में बुधवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फरीदाबाद श्रीमती मोना सिंह के सामने 25 अंडर ट्रायल बंदियों की केस फाइलों को रखा गया। इनमें से जज साहब ने 18 केसों का मौके पर ही निपटान करके कैदियों को तुरंत छोड़ने के आदेश दे दिए। जज साहब के साथ पैनल एडवोकेट श्रीमती नीना शर्मा आरसी गोला व शिवकुमार शर्मा भी साथ थे।



Related posts

धान की पराली जलाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है: अपराजिता

Metro Plus

महाकाली मंदिर में खेली गई फूलों की होली

Metro Plus

बेटियां की मुस्कान में बसता हैं भगवान: सीमा त्रिखा

Metro Plus