Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लोक अदालत में किया 18 कैदियों को मौके पर ही रिहा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 मई:
नीमका जेल फरीदाबाद में बुधवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फरीदाबाद श्रीमती मोना सिंह के सामने 25 अंडर ट्रायल बंदियों की केस फाइलों को रखा गया। इनमें से जज साहब ने 18 केसों का मौके पर ही निपटान करके कैदियों को तुरंत छोड़ने के आदेश दे दिए। जज साहब के साथ पैनल एडवोकेट श्रीमती नीना शर्मा आरसी गोला व शिवकुमार शर्मा भी साथ थे।


Related posts

आखिर क्यों मकान मालिकों को जिला उपायुक्त द्वारा नोटिस जारी किए जाएंगे, देखे?

Metro Plus

Rotary Club ने किया ड्राइंग कम्पीटिशन के विजेता बच्चों को सम्मानित

Metro Plus

Shiv College की छात्रा रचना बघेल ने क्ले मॉडलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

Metro Plus