Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लोक अदालत में किया 18 कैदियों को मौके पर ही रिहा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 मई:
नीमका जेल फरीदाबाद में बुधवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फरीदाबाद श्रीमती मोना सिंह के सामने 25 अंडर ट्रायल बंदियों की केस फाइलों को रखा गया। इनमें से जज साहब ने 18 केसों का मौके पर ही निपटान करके कैदियों को तुरंत छोड़ने के आदेश दे दिए। जज साहब के साथ पैनल एडवोकेट श्रीमती नीना शर्मा आरसी गोला व शिवकुमार शर्मा भी साथ थे।


Related posts

HighCourt के आदेशों के बाद DC, SP, कमिश्रर, मेयर, सांसद, MLA, Judge आदि फंसे चक्रव्यूह में, जानिए कैसे?

Metro Plus

जरुरतमंदो के बीच अपना प्यार बांटकर करें नववर्ष की शुरूआत: रविंद्र डुडेजा

Metro Plus

फरीदाबाद मॉर्निंग हेल्थ क्लब और DC जितेंद्र यादव ने दिन की शुरूआत की SOS CCI के बच्चों के साथ हैंडबॉल खेलकर।

Metro Plus