कृष्णपाल गुर्जर ने भड़ाना पर कसा तंज 23 मई को पता चलेगा कौन जाएगा पाकिस्तान
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 मई: केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के मुख्यमंत्री मनोहर को पाकिस्तान भेजने वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि 23 मई को पता चल जाएगा कि कौन हिन्दुस्तान में रहेगा और कौन पाकिस्तान जाएगा। उन्होंने कहा कि भड़ाना जैसे दलबदलुओं को 12 मई को जनता सबक सिखाने का काम करेगी है और ऐसे लोग चुनाव में वोटिंग से पहले ही अपनी हार तय मान चुके है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत 90 प्रतिशत क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर चुके है, जबकि भड़ाना मात्र 5 प्रतिशत एरिया भी कवर नहीं कर पाए, इससे साबित होता है कि लोग उनकी सभाएं तक नहीं कर रहे है।
इस मौके पर गुर्जर ने कहा कि भाजपा के पांच साल में जितना विकास हुआ है, उतना विकास 50 सालों में भी नहीं हुआ। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा देने के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से विकास करवाकर एक नया इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता भली भांति जान चुकी है कि केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सर्व समाज का भला कर सकती है इसलिए आगामी 12 मई को जनता जनादेश देकर एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। गुर्जर अपने चुनावी अभियान के तहत केएलजे ब्लाक सैक्टर-77ए एसआरएस सोसायटी सैक्टर-75ए विकास नगर खेड़ी रोड़, मवई, हरकेश कॉलोनी, पल्ला पुल, वार्ड नंबर 25ए बंसतपुर गांव, दुर्गा एंक्लेव सेहतपुर, ऐतमादपुर, सैक्टर-31 आदि में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने उनका फूल-मालाओं से एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है, पिछले पांच सालों के दौरान सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत कार्य करते हुए समान विकास करवाया है। आज फरीदाबाद में जब एंट्री करते है तो लगता है कि यह शहर वास्तव में औद्योगिक शहर है, यहां की सड़कों, पुल और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने निरंतर प्रयास किए है और कुछ योजनाएं आचार संहिता के चलते लंबित है, जो जल्द ही शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को भाजपा ने पांच सालों में एक नई पहचान दिलाने का काम किया है वहीं लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी पहले की अपेक्षा बेहतर तरीके से उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि आज वह जब शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जाते है तो सरकार का विकास स्वयं अपने कहानी बयां करता है और लोग उन्हें अपना समर्थन देते हुए विश्वास दिला रहे है कि वह भारी मतों से पुन:जीतकर नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने चुनावी सभाओं के माध्यम से लोगों से अपील की कि वह दलबदलुओं के बहकावे में न आए और देश की राष्ट्रीयता, एकता व अखंडता के लिए एक बार फिर मोदी सरकार चुने।
इस अवसर पर चेयरमैन अजय गौड़, देवेंद्र चौधरी, बीरपाल गुर्जर, नरबीर यादव, बिजेंद्र शर्मा, भरत शर्मा, आशीष गोयल, किरण सौरोत, सूरज ढेडा, बिजेंद्र शर्मा, ओमदत्त शर्मा, रेखा दीक्षित, अंतलाल पहलवान, किरणपाल अवाना, ज्ञानी नंबरदार, जयवीर अवाना, विनोद अवाना, पार्षद रवि भड़ाना, अजय बैंसला, अनिल नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल जिले के गांव धतीर, अल्लीका, कारना, रसूलपुर, बडौली, कुशक, बिल्लौचपुर, फाटनगर, चब्वन, भवाना, रूंधी आदि में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और उनसे अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान चुनावी सभाओं में लोगों ने उन्हें अपना खुला समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। इस दौरान गुर्जर ने लोगों को भाजपा द्वारा जनहित में चलाई योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और वहीं कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।