Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

शिरडी साई बाबा स्कूल को 10वीं परीक्षा परिणाम में मिली शानदार सफलता

10वीं के परीक्षा परिणाम से मोतीलाल गुप्ता का सपना हुआ साकार

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 मई:
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाला नहर पार स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल सदा सफलता के लिए जाना जाता है। घोषित हुए 10 वीं के परीक्षा के परिणाम में शिरडी साईं बाबा स्कूल ने सफलता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया। प्रिंसिपल MRS. Sharma ने बच्चों की इस शानदार सफलता पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा हर विद्यार्थी में योग्यता होती है, आज जरूरत है उस योग्यता को पहचानने और उचित मार्गदर्शन की। यदि विद्यार्थी की अपार क्षमता और योग्यता को सही दिशा मिले तो परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहेंगे। उन्होंने साथ ही यह आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूल इस प्रकार का सतत् प्रयास करता रहेगा।
विद्यालय की होनहार छात्रा मोनिका ने हिंदी वर्ग में 99 अंक, पिंकी ने गणित वर्ग में 94 अंक, एसएसटी वर्ग में प्रियंका ने 93 अंक, अभय ने सांइस में 88 व अग्रेंजी में 80 व कम्पयूटर में 94 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल के एक नया इतिहास रचते हुए अभय ने 89 प्रतिशत, मोनिका ने 80 प्रतिशत, प्रिंकी ने 78.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस सुनहरे मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल MRS. शर्मा ने बच्चों को आगे भी इसी प्रकार से मेहनत कर भविष्य में बड़ी-बड़ी सफलताओं को पाने के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने इसी खुशी में एक कविता भी बच्चों के लिए कही कि……………
हम स्कूल रोज हैं जातें,
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते।।
दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते।।

जाति-धर्म पर लड़े न कोई ,
करना सबसे प्रेम सिखाते।।
हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढऩा शिखर बताते।।
सच तो ये है स्कूलों में,
अच्छा एक इंसान बनाते।।


Related posts

राजा नाहर सिंह स्टेडियम में रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने दिव्यांग क्रिकेटरों को सिखाई क्रिकेट की बारीकियां

Metro Plus

Rotary Club & ब्रह्मकुमारीज ने Password for Happiness पर Speaker Meet का आयोजन किया

Metro Plus

मानव रचना में 15 मई शुरू होने जा रहा अलग- अलग भाषाओं का समर कैंप

Metro Plus