मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 मई: द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर 10वीं के परीक्षा परिणाम में 100 प्रतिशत परिणाम देकर स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधन ने इन बच्चों को सम्मानित कर भविष्य में भी ऐसे ही परिणाम देने का आशीर्वाद दिया।
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के 64 बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 37 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने का गौरव पाया। स्कूल की ओर से तीन टॉपर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान संयुक्त रूप से आशिया व गीतांजलि (91 प्रतिशत), द्वितीय स्थान कशिश (90.33 प्रतिशत) और तृतीय स्थान विशाल कुमार (90 प्रतिशत) शामिल रहे।
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के इन बच्चों में विषयवार तीन तीन टॉपर गणित में कशिश गफ्फार (100), गीतांजलि शुक्ला (97) और अंकिता (96), सोशल साइंस में दिव्या हनोटिया (97), गीतांजलि शुक्ला (95) और विशाल कुमार (95), आईटी में कशिश गफ्फार (97), अनिल निमेश (96) और अनामिका कुमारी (95), विज्ञान में कशिश गफ्फार (94), आशिया (93) और विशाल कुमार (93) वहीं हिन्दी में हिमांशी नागर (90) और प्रिया झा (90) ने टॉप किया और अंग्रेजी में अनामिका कुमारी (91) टॉपर रहे। स्कूल प्रबंधन ने इन मेधावी बच्चों को स्कूल में ही सम्मानित किया और भविष्य में ऐसे परिणाम देने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक नवीन चौधरी ने बताया कि उनके यहां बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है। स्कूल में हर स्टॉफ बच्चों के साथ पूरी जिम्मेदारी निभाता है और यही द्रोणाचार्य की क्वालिटी है।
वहीं चेयरपर्सन श्रीमति हर्ष चौधरी ने बताया कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में बच्चियों का विशेष याल रखा जाता है। बच्चियों ने भी हमारा हमेशा मान रखा है। यहां पर बच्चों की शिक्षा, खेल, मानव प्रबंधन, समाज विज्ञान आदि हर नजरिए से ख्याल रखा जाता है।
इस अवसर पर स्कूल का तमाम स्टॉफ भी बच्चों को शुभकामनाएं देने के लिए मौजूद रहा।