Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मोदी सरकार के पांच सालों में देश में नहीं हुआ कोई घोटाला: कृष्णपाल गुर्जर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 मई:
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल ने कहा है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर भ्रष्टाचार व महंगाई की सौगात दी है, यूपीए के दस वर्षो के कार्यकाल में ऐसा कोई दिन नहीं होता था जिस दिन कांग्रेस सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप न लगता हो। कॉमनवैल्थ गेम्स घोटाला, 2 जी घोटाला, कोयला घोटाला सहित कई बड़े घोटाले हुए। जिन्होंने देश की साख को खराब करने का काम किया, जिसके चलते आज कांग्रेसी जनता के समक्ष अपने विश्वास को जमा नहीं पा रहे है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में एक विजन के तहत नए भारत निर्माण की नींव रखी और इसी के चलते आज जब वह जनता के बीच विकास को लेकर जाते है तो उन्हें जनता का चौतरफा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला उजागर न होना सरकार की नीति और नीयत को स्पष्ट दर्शाता है।
इस मौके पर श्री गुर्जर ने अपने चुनावी अभियान के तहत सेंट्रल पार्क मार्किट, सैक्टर-28, 29, 30, 31, चावला कॉलोनी, सागरपुर, अजरौंदा गांव, सैक्टर-16 एस्टेट एसो. एसजीएम नगर, सैक्टर-48 एसबीसी पार्क, पटेल चौक, सजीएम नगर, धीरज नगर, ऐतमादपुर, दीपावली एंक्लेव पार्ट-2ए ओम एंक्लेव आदि क्षेत्रों में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। सैक्टर-28 में वैश्य समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी गुर्जर को अपना खुला समर्थन देने का ऐलान करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजने का भरोसा दिलाया। लोगों के विजयी आर्शीवाद से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी कहते थे कि सरकार एक रूपये गरीबों तक भेजती है तो उन तक केवल 15 पैसे पहुंचते थे, 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते है। परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अगर गरीबों के हितों के लिए एक रूपया भेजती है तो वह पूरा एक रूपयो गरीब तक पहुंचता है, यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। भ्रष्टाचार पर सरकार ने जो चोट पहुंचाई है, उससे भ्रष्टाचार पर अकुंश लगा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों के दौरान आमजन की भावना के अनुरूप काम किया है, जहां सरकार देश की सुरक्षा में पूरी तरह से खरा साबित हुई है वहीं खाद, सिलेंडर, राशन की कालाबाजारी पर पूरी तरह से अकुंश लगाया। जिससे इसका सीधा लाभ आमजन को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना भारत से गरीबी मिटाकर गरीबों को आत्मनिर्भर बनाना है और इसी के तहत उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में 2022 तक हर गरीब को पक्के मकान देने का वायदा किया है। गुर्जर ने कहा कि केंद्र में भाजपा राज आने के बाद शहरों के साथ-साथ गांवों के हालात तेजी से बदले है, उज्जवला योजना ने जहां करोड़ों घरों में रोशनी की है वहीं आयुष्मान योजना से अनगिनत गरीबों को पांच लाख तक इलाज मुफ्त मिल रहा है। भाजपा ने करोड़ों परिवारों को अच्छे दिन लाकर एक सशक्त और समृद्ध भारत की नींव रखी है। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि अगर इस खुशहाली के दौर को जारी रखना चाहते है तो 12 मई को कमल का बटन दबाकर मोदी को मजबूत करने का काम करें।
इस मौके पर बीआर गुप्ता, अरूण मित्तल, चंद्रशेखर गर्ग, सुभाष डागर, जोगेंद्र डागर, बिजेंद्र नेहरा, संजय खान, सुरेंद्र दत्ता, सोहनपाल, सुमित रावत, साहिल नंबरदार, भगत सिंह नागर, पार्षद विकास भारद्वाज, संदीप पार्षद, कर्मवीर बैंसला, कैलाश बैसला, पूर्व पार्षद विनोद भाटी, पार्षद एसएस मिश्रा, गिरीश मिश्रा, आलोक शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

नगर निगम हल्दीराम के खिलाफ दर्ज कराएगा FIR

Metro Plus

NSUI ने युवा आवाज द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को समर्थन दिया: सन्नी बादल

Metro Plus

जितेंद्र यादव का दावा जिले में ऑक्सीजन और वैंटीलेटर पर कोई केस नहीं है

Metro Plus