Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

शिवाजी स्कूल के 22 छात्रों ने मेरिट हासिल कर प्रदेशभर में स्कूल का नाम रोशन किया

शिवाजी स्कूल की सपना का सपना है आईएएस बनना।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 मई:
पिछड़ी कालोनियों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। ऐसे ही एक पिछड़ी पर्वतीय कालोनी में स्थित शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल उन बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में लगा हुआ है जिनमें कुछ करने और बनने की ललक है। इसका ताजातरीन उदाहरण वे 22 बच्चें हैं जिन्होंने हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा में मैरिट प्राप्त कर पूरे प्रदेशभर में अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे रहे शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के इन 22 बच्चों में से एक प्रतिभावान छात्रा है सपना। हरियाणा बोर्ड की 10वीं की कक्षा में मैरिट प्राप्त करने वाली छात्रा सपना का सपना बड़े होकर सिविल सर्विस में यूपीएससी की परीक्षा देकर आईएएस बनने का है ताकि वो देश सेवा में अपनी भागेदारी दे सके।
ध्यान रहे कि शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल पर्वतीय कालोनी के 22 छात्रों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में मेरिट हासिल कर पूरे प्रदेशभर में अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूली विद्यार्थियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधक एवं डॉयरेक्टर अरूण कुमार पुंडीर ने जहां उनके अभिभावकों को मुबारकबाद दी है वहीं मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल के अध्यापकों को श्रेय दिया है।
अरूण कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय के 22 छात्र-छात्राओं ने योग्यता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। इनमें से 9 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।
काबिलेगौर रहे कि पर्वतीया कॉलोनी में 22फुट रोड़ पर स्थित शिवाजी पब्लिक सी. सै. स्कूल के छात्र-छात्राएं इससे पहले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भी कई मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं।
शिक्षा बोर्ड की योग्यता सूची में नाम दर्ज करवाने वाले छात्र-छात्राओं की सूचि ये हैं:-

1) सपना सुपुत्री श्री पीताम्बर 479/500 , 95.8 % 

2) अमन कुमार सुपुत्र श्री रघुवीर 467/500 , 93.4% 

3) नाज़िया सुपुत्री मोहम्मद वाहिद अंसारी 465/500 , 93.0% 

4) पूजा चौहान सुपुत्री श्री लक्ष्मण चौहान 464/500 , 92.8% 

5) नेहा सुपुत्री श्री संतु 462/500 , 92.4% 

6) अमन बिष्ट सुपुत्र श्री भूपाल सिंह 461/500 , 92.2% 

7) अंजली सुपुत्री श्री हुक़ूमवीर 461/500 , 92.2 % 

8) प्रिया सुपुत्री श्री अरविंद सिंह 455 /500 , 91.0% 

9) दिव्या सुपुत्री श्री परमदेव मिश्रा 452 /500 , 90.4% 

10) नेहा सुपुत्री श्री पवन दुबे 449/500 , 89.8 % 

11)अंजली सुपुत्री श्री सूर्यबली 443/500 , 88.6% 

12) दीक्षा सुपुत्री भूरा सिंह 438/500 , 87.6% 

13) अनिल शर्मा सुपुत्र श्री रामजीत शर्मा 436/500 , 87.2% 

14) सुनील शर्मा सुपुत्र श्री रामजीत शर्मा 433/500 , 86.6% 

15) शालिनी सुपुत्री समय सिंह 433/500, 86.6% 

16) नीतू सुपुत्री श्री भूप सिंह 421/500 , 84.2% 

17) नीलेश सुपुत्र श्री संजय भिंडवार 421 /500 , 84.2 % 

18) ज्योति लोधी सुपुत्री श्री राजेश कुमार 420/500 , 84.0% 

19) इंदर सुपुत्र श्री बनी सिंह 419/500 , 83.8% 

20) वर्षा सुपुत्री धर्मेंद्र सिंह 412/500 , 82.4 % 

21) सुमित सुपुत्र श्री अनिल कुमार 405/500 , 81.0% 

22) निशा सुपुत्री महेंद्र प्रताप 404/500 , 80.8 %


Related posts

मंत्री पुत्र नवीन ने की लाखों के विकास कार्यों की शुरुआत

Metro Plus

DYNASTY International में स्वतंत्रता सेनानियों को यादकर मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus

कृष्ण अत्री का प्रशासन द्वारा अनशन तुड़वाने के विरोध में छात्रों ने फूंका खट्टर का पुतला

Metro Plus