Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

यौन शोषण प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं

महिला कॉलेज यौन शोषण मामले में संस्कार फाउंडेशन ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मई:
राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा के शारीरिक शोषण का दबाव बनाने के मामले में अब शहर की सामाजिक संस्थाएं भी मैदान में कूद चुकी हैं। इसी क्रम में आज संस्कार फाउंडेशन की संयोजक पारमिता चौधरी ने कहा कि अगर ऐसे ही महिलाओं का शोषण होता रहा तो महिलाएं अब ऐसे दुष्टों की ईंट से ईंट बजा देंगी पर कतई भी ऐसे असमाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
पारमिता चौधरी ने बताया कि ये बहुत ही चिंता का विषय है कि छात्राएं अब अपने शिक्षा के मंदिर में भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कि ये पुलिस प्रशासन की नाकामी ही कही जाएगी कि इतने दिन बीत जाने के बाद अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पारमिता चौधरी ने बेहद ही रोषपूर्ण रवैया अपनाते हुए कहा कि या तो सरकार आने वाले एक दिन के अंदर इनको सलाखों के पीछे कर दे वरना महिलाएं अपना इंसाफ अब स्वयं करेंगी। और यदि उस छात्रा को इंसाफ जल्द नहीं मिला तो शहर की तमाम महिलाओं की टीमें सड़कों पर उतरकर भूख-हड़ताल कर अपने प्राणों की आहुति देने में भी कतई नहीं हिचकेंगी। इसके जिम्मेवार स्वयं प्रशासन व उसका लचीलापन रवैया जिम्मेवार होगा।
साथ ही पारमिता चौधरी ने पुलिस प्रशासन पर उन्हें राहत देने व मिलीभगत का भी आरोप लगाते हुए कहा कहा कि आरोपी आज कोर्ट से ऊपरी जमानत लेने आए किन्तु न्यायपालिका ने उन्हें खारिज कर आगे की तारीख दे दी। अब देखना ये होगा कि आरोपियों पर पुलिस शिकंजा कसने में कितना कामयाब होती है।
इसी के तहत आज संस्कार फाउंडेशन की संयोजक पारमिता चौधरी की अध्यक्षता में महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय पर बवाल काटकर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट से आरोपियों पर जल्द शिकंजा कस उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस पर महिलाओं की मांगों को जायज ठहराते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने भी उन्हें इस मामले में कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इसके अलावा ये महिलाएं पुलिस उपायुक्त से भी मिलने गईं लेकिन वहां भी उनकी अनुपस्थिति में उन्होंने डीसीपी हैडक्वार्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे भी इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की।
इस मौके पर परमिता चौधरी अलावा राज शर्मा, रेहमानी खान, ललिता देवी, डॉ. आलोक दीप, रेनू चौधरी, राज शर्मा, ललिता, पूनम भाटिया, शबनम, मीनू शाहनी, सुदेश, कृष्णदेवी, सत्य झा, कोमल,मंजू आहूजा, रेनू चौधरी, दिव्या डागर, सलमा रहमानी खान, कोमल, रीना, राज शर्मा, इंदु सैनी, पुष्पा सिंह, मीन, शबनम, निदा, शीतल, दीशा, सोनाक्षी, मिसेज झा, दीपशिखा, पूनम, पिंकी, बिमला पिस्ता रितू अरोड़ा, अंकिता,लक्ष्मी, मंजू बंसल आदि मौजूद रहे


Related posts

प्रिंसीपल नवीन रोहिला को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Metro Plus

Manav Rachna इंटरनेशनल में योग महोत्सव का आयोजन किया गया

Metro Plus

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में धौज में उमड़ा जनसैलाब

Metro Plus