Metro Plus News
फरीदाबाद

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का ग्रीन ओल्मपियाड में शानदार प्रदर्शन

ऋचा गुप्ता
फरीदाबाद, 4 अप्रैल: टेरी-द एनर्जी एंड रिर्सोसज द्वारा फरीदाबाद मॉडल स्कूल सैक्टर 31 में ग्रीन ओल्मपियाड का आयोजन किया गया। इस ओल्मपियाड में कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से हर्ष भारद्धाज को डिसटिशन सर्टिफिकेट व ऐशानी पुरकायस्था, अंजलि मेहता, शीतल काबी और कृष्णा को मैरिट सर्टिफिकेट मिले। विकास तिवारी, दिकशान्त बाली, मान्सी, सार्थक शुक्ला, प्रज्ञा पांडे, अर्पित कुमार, रोहन सिंह, तुषार शर्मा, मो. अयान खान, अविशका श्रीवास्तव, वैभव द्विवेदी, शिशांक चौहान, हर्षिता कोहली, वामिका कौशिक व शिदरा फारूक अन्य प्रतियोगी थे। फरीदाबाद मॉडल स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक व प्रधानाचार्या श्रीमती शशी बाला ने बच्चों को उनकी शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी।


Related posts

हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए: दीपक यादव

Metro Plus

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार झटका

Metro Plus

परमात्मा के दर्शन करने के लिए सतगुरु के शरण में जाना जरूरी है: संत निरंकारी जीके द्विवेदी

Metro Plus