Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मीठा शरबत पिलाकर लोगों को गर्मी से राहत दिलाई

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद,13 जून:
हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष में चौबीस एकादशियां होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है इस व्रत में पानी का पीना वर्जित है इसलिए इस निर्जला एकादशी कहते है। आप ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला नाम की एक ही एकादशी का व्रत करो और आप को वर्ष की समस्त एकादशियों का फल प्राप्त होगा। नि:संदेह आप इस लोक में सुख, यश और प्राप्तव्य प्राप्त कर मोक्ष लाभ प्राप्त करोगे। निर्जला एकादशी के अवसर पर पीछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं श्री खाण्डल विप्र सभा फरीदाबाद ने बी.के. चौक पर छबील लगाई। मारवाड़ी युवा मंच के सचिव नारायण प्रसाद शर्मा एवं श्री खाण्डल सभा के मधुसुदन माटोलिया ने कहा की यह धर्म कार्य है सब लोगो को आगे आकर इस नेक कार्य में योगदान करना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष संजीव जैन ने बताया कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हमने इको फ्रेंडली गिलास का यूज किया है जिस को साफ करके लोगों को पानी पिलाया जा रहा है लोगों को स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान को भी मजबूत करने का आग्रह किया। धर्म के कार्य में हरीराम शर्मा, दामोदर पीपलवा, देवकरण, वेदप्रकाश खंडेलवाल, सम्पत पीपलवा, सत्यप्रकाश, सुमित शर्मा, समीर शर्मा प्रेम कुमार, रामवतार, अशवनी पीपलवा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष हुल्लास गट्टानी, विमल खंडेलवाल, संजीव जैन, निकुज गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अनिरूद्ध गोयनका, वैभव तुलसियान, अंकुर गुप्ता, भरत बेगवानी, चित्तरंजन सैन, श्री खंडल विप्र सभा की महिला मंडल में संगीता माटोलिया, कविता, सोनल शर्मा, किरण शर्मा आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।


Related posts

नगर निगम 31 को मनाएगा गार्बेज वेस्ट फ्री-डे, शहर होगा कूड़ा-कचरा मुक्त: यशपाल यादव

Metro Plus

भाजपा से बागी हुए दीपक चौधरी ने भरा अपना नामांकन पत्र

Metro Plus

मानव रचना में किया गया जस्टिस आर.सी. लाहोटी मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन।

Metro Plus