Metro Plus News
Uncategorizedगुड़गांवफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

विकास चौधरी हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर कौशल की पत्नी रोशनी और नौकर नरेश के साथ अदालत में क्या हुआ, जानिए।

  • पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित की
    मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट
    फरीदाबाद, 29 जून:
    दिनदहाड़े हुई कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कौशल गैंग के मुख्य सरगना कौशल की पत्नी रोशनी को जहां 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेजा हैं वहीं नौकर नरेश उर्फ चांद को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर क्राईम ब्रांच को सौंप दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस नरेश से विकास चौधरी की हत्या के कारणों और वारदात में प्रयोग में लाए गए हथियारों के बारे में पूछताछ करेगी। आरोपी पक्ष से कुलदीप यादव एडवोकेट पेश हुए जिन्होंने रिमांड का किया विरोध लेकिन अदालत ने फिर भी रिमांड दे दिया। क्राईम ब्रांच रिमांड के दौरान नरेश को जयपुर भी लेकर जाएगी जहां से संभवत: हत्या के कारणों आदि का खुलासा होना है।
    ध्यान रहे कि वारदात के लिए इस्तेमाल में लाई गई एस.एक्स.-4 गाड़ी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार आरोपी नरेश उर्फ चांद की निशानदेही पर बीपीटीपी से बरामद कर चुकी है। जबकि विकास चौधरी की हत्या को अंजाम देने वाले सचिन खेड़ी फरीदाबाद एवं विकास उर्फ भल्ले एवं उनके अन्य साथी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।
    वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्रर फरीदाबाद संजय कुमार के सुपरविजन में एक स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है जिसमें पलवल के पुलिस अक्षीक्षक नरेन्द्र बिजारनियां, एसीपी क्राईम फरीदाबाद अनिल यादव, गुरूग्राम से इंस्पेक्टर नरेन्द्र यादव और रिवाड़ी से इंस्पेक्टर आनंद यादव को शामिल किया गया है। यह एसआईटी केस फाईल को टेकओवर कर जल्द से जल्द हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम करेगी। ये टीम रोजाना के रोजाना की अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर काम करेगी और अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर उनके कार्यालय को भेजेगी।
    ध्यान रहे कि फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए कौशल गैंग के सरगना कौशल की पत्नी रोशनी और नौकर नरेश उर्फ चांद को गिरफ्तार किया है। बकौल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड आर्डर) नवदीप सिंह विर्क आरोपी नरेश उर्फ चांद ने कौशल की पत्नी रोशनी के कहने पर विकास चौधरी का मर्डर करने वाले आरोपियों विकास उर्फ भल्ले निवासी धनवापुर गुडग़ांव एवं सचिन निवासी गांव खेड़ी फरीदाबाद को हथियार उपलब्ध करवाए थे। इन्हीं आधुनिक हथियारों से भल्ले और सचिन खेड़ी ने विकास चौधरी की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्याकांड का अंजाम दिया था।
    वहीं एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी चांद कौशल के घर पर पिछले कई सालों से नौकर है जो मूल रूप से दमदमा गुरुग्राम का रहने वाला है। वहीं गिरफ्तार आरोपी रोशनी निवासी नहारपुर रूपा गुरूग्राम ने बताया कि उसने अपने पति कौशल के निर्देश पर नौकर के साथ मिलकर योजना बनाकर विकास चौधरी की हत्या करवाई थी।
    एसीपी क्राइम का दावा है कि मृतक विकास चौधरी पर गोली चलाने वाले सचिन खेड़ी फरीदाबाद एवं विकास उर्फ भल्ले एवं उनके अन्य साथियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

Related posts

रोटेरियन संजीव सूद के पिताजी की रस्म पगड़ी सोमवार, 15 जुलाई को

Metro Plus

सरकारी पार्कों, बरामदों और आम रास्ते पर गैर-कानूनी रूप से बना दिया अवैध मैरिज गार्डन, रोजाना लाखों के वारे-न्यारे।

Metro Plus

जिम और स्पा 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ ऑपरेट होंगे: जितेन्द्र यादव

Metro Plus