Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर स्कूल अपने ज्ञान के प्रकाश को समाज में बांट रहा है: धर्मपाल यादव

विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया इनोग्रेशन-डे
सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 9 अप्रैल: विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल ने अपना इनोग्रेशन-डे काफी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सबसे पहले हवन का आयोजन किया गया उसके पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं डायरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि स्कूल हर बच्चे का वह स्थान है जहां से वह अपने सफल जीवन की शुरूआत करता है। उन्होंने कहा कि स्कूल व छात्र का रिश्ता काफी सौहार्दपुर्ण एवं आपसी मेल-जोल का होना चाहिए। आज का अध्यापक अपनी शिक्षा में अगर ईमानदारी बरतेगा तो ही वह एक सफल शिक्षक तो साबित होगा। साथ ही साथ वह समाज के लिए एक मिसाल भी कायम कर सकता है।
श्री यादव ने कहा कि हमारे द्वारा स्कूल की स्थापना के समय वह सभी पहलू ध्यान मे ंरखे गये थे जोकि एक शिक्षण संस्थान के लिए आवश्यक है। जहां स्कूल में अच्छे व बड़े कमरों का निर्माण कराया गया है, वही स्कूल में खेल मैदान सहित अन्य कई ऐसी सुविधाएं है जिससे हमारा स्कूल सुसज्जित है और जो एक बच्चे के बेहतर भविष्य के निर्माण में आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि अनुभवी शिक्षकों की टीम के साथ विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल अपने ज्ञान के प्रकाश को समाज में बांट रहा है और इसके साथ बच्चे के चरित्र में अभिभावकों का काफी अहम रोल है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को समय-समय पर उनके बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी देना स्कूल का नियम है, साथ ही स्कूल के अध्यापक समय-समय पर बच्चों के घर जाकर उनका निरीक्षण भी करते है ताकि बच्चे को इस बात का पता रहे कि टीचर कभी भी उनके घर आकर उनके माता पिता से उनके बारे में जानकारी ले सकते है और उनकी जानकारी दे सकते है। उन्होंने कहा कि यह हमारे स्कूल का ही नियम है कि हमने पहली बार इस बात का प्रचलन चलाया है जिसमें अध्यापक छात्र-छात्राओ के घर भी जाकर उनका आचरण एवं वह किस समय पढ़ाई करते है को पूछ सकता है। इसी के साथ टीचर तथा अभिभावक व्हाट्सअप तथा ई-कम्यूनिकेशन द्वारा एक-दूसरे से जुड़े रहते है।
इसी के साथ एकेडमिक डायरेक्टर सीएल गोयल ने बच्चों व स्टॉफ को सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे करने पर बधाई दी। स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी का धन्यवाद किया और आशा प्रकट की कि जिस तरह स्कूल निरंतर प्रयास आगे बढ़ता आया है आगे भी इस नित नए सोपान छूता रहेगा और अपने उद्देश्यों को पूरा करने में खरा उतरेगा।DSC02333-Optimized DSC02345-Optimized DSC02445-Optimized DSC02316-Optimized (1) DSC02323-Optimized DSC02329-Optimized


Related posts

भारतीय संस्कृति में सरस्वती पूजा का अपना एक अलग महत्व है: विकास चौधरी

Metro Plus

लखन सिंगला का गांव बुढैना में हुआ जोरदार स्वागत

Metro Plus

Vidyasagar स्कूल में पहुंचा सांता, नौनिहालों को बांटी खुशियां

Metro Plus