Metro Plus News
फरीदाबादवीडियो

Zomato कर्मचारी से मारपीट, होटल मालिक के खिलाफ हो सकता है मुकदमा दर्ज

पुलिसवालों पर भी मारपीट और बद्तमीजी करने का आरोप
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 जून:
सेक्टर-7 मार्किट में होटल Wah Bhai Wah पर Zomato कर्मचारी विकास से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते अब मामला पुलिस में चला गया है।
जानकारी के मुताबिक कल शनिवार को सेक्टर-3 से किसी ग्राहक ने ऑनलाईन होम डिलीवरी एजेंसी Zomato को सेक्टर-7 के होटल Wah Bhai Wah से दो मलाई टिक्का लाने का आर्डर दिया था। इस मामले में सामान कमी को लेकर जब ग्राहक ने सामान वापिस कर दिया तो विकास ने होटल पर माल कम होने की शिकायत की। इस पर बताते हैं कि Zomato कर्मचारी विकास और होटल मालिकों एवं कर्मचारियों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि होटल के लक्की, सोनू, प्रशान्त आदि ने विकास की बुरी तरह पिटाई कर दी। यही नहीं, घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल 100 पर देने के बाद जब वहां पुलिस पहुंची तो पुलिस चौकी सेक्टर-7 में भी बजाय होटल वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निहाल आदि पुलिस वालों ने उल्टे Zomato कर्मचारी विकास की ही बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे वो बेहोश तक हो गया। Zomato कर्मचारियों का आरोप था कि पुलिस चौकी में मौजूद जयचंद नामक सब इंस्पेक्टर ने भी उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी।
इस घटना के विरोध में आज जब पुलिस चौकी में सैकड़ों Zomato कर्मचारी एकत्र हो गए और मामला दर्ज ना किये जाने पर पुलिस कमिश्नर पर जाने लगे तो पुलिस ने मजबूरी में विकास का मेडिकल कराकर होटल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू की।
इस मामले में चौकी इंचार्ज जयचंद का कहना था कि मामले की जांच चल रही है। मारपीट का छोटा सा मामला है जिसमें अधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।


Related posts

Golden Galaxy presents 31st night with Hardy Sandhu

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग 2022 में छोड़ी अपनी छाप।

Metro Plus

रोटरी क्लब FIT पौधारोपण कर वास्तव में प्रकृति की सेवा कर रहा है: राजेश नागर

Metro Plus